Oxygen Crisis: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से मचे हाहाकार के बीच राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन का संकट (Oxygen Crisis) गहराता जा रहा है. ऑक्सीजन की किल्लत (Oxygen Shortage) के कारण आए दिन मरीज दम तोड़ रहे हैं, जबकि मरीजों की जान बचाने के लिए उनके परिजन ऑक्सीजन (Oxygen) के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो गए हैं. इस बीच गुरुवार को राजधानी में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi Hih Court) में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि ऑक्सीजन की किल्लत के चलते मरीज मर रहे है, इसलिए केंद्र सरकार (Central Government) इस संकट का जल्द से जल्द कोई हल निकाले.
दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि यह एक तथ्य है कि कई अन्य राज्यों से भी मरीज आ रहे हैं, यहां आने वाले मरीजों को मना भी नहीं किया जा सकता है. अदालत ने कहा कि मरीजों को ऑक्सीजन संकट के कारण काफी दिक्कत आ रही है. अस्पताल में बेड खाली हैं, क्योंकि ऑक्सीजन की किल्लत है. इसके साथ की कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि अब यह समस्या आपको सुलझानी होगी. इस संकट को आप कैसे दूर करते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है.
देखें ट्वीट-
Delhi High Court says we are getting many calls, even you (Solicitor General Tushar Mehta) may be getting calls from people, with requests for beds.
High Court says people in Delhi are suffering and many have lost lives due to oxygen shortage, asks Centre to resolve the issues.
— ANI (@ANI) April 29, 2021
केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल ने हाईकोर्ट में कहा कि हम इस समय संकट के दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन हम हर तरह से ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहे हैं, जो अभी के लिए पर्याप्त है. हालांकि अगर कोरोना मामलों की सुनामी आती है तो इससे स्थिति खराब हो सकती है. उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी भी केंद्र के लिए उतने ही जरूरी हैं, जितने अन्य राज्यों के लोग. दिल्ली की डिमांड 700 MT की है, लेकिन अभी 330-340 MT मिल रहा है, हमारे हिसाब से वर्तमान स्थिति में यह काफी है. यह भी पढ़ें: COVID-19 Vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए CoWin App पर पहले ही दिन 1.32 करोड़ से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने कोर्ट में कहा कि केंद्र द्वारा ऑक्सीजन की सप्लाई में कई अड़चनें पैदा की जा रही हैं. केंद्र ने इस मामले में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने केंद्र पर यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सिर्फ आदेश पारित कर रहा है, हमनें केंद्र से अपील की है कि अदालत केंद्र को इस बाबत आदेश जारी करे और उनकी जवाबदेही तय की जाए. गौरतलब है कि बीते कई दिनों से दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.