Delhi COVID-19: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. जो सरकार के लिए चिंता की विषय बन सकता है. क्योंकि महाराष्ट्र के बाद देश की राजधानी दिल्ली तीनो कोरोना के लहर के दौरान सबसे ज्यादा चपेट में थी. कोरोना की तीनों लहर में महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले पाए जाने के साथ लोगों की जान गंवानी पड़ी. कोरोना को लेकर ही खबर दिल्ली से हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,726 नए मामले पाए गए.
वहीं इस महामारी से 6 मरीजों की मौत हुई है. उनके अस्पताल के डाक्टरों ने बचाने की जरूर कोशिश की. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. दिल्ली में इसके साथ ही अब संक्रमण दर घटकर 14.38% हो गई है. फिलहाल अब दिल्ली में कोरोना के कुल 8840 सक्रिय मरीज हैं और कंटोनमेंट जोन की संख्या 263 हो गई है. यह भी पढ़े: Delhi: कोरोना को लेकर स्कूलों की एडवाइजरी, 'हाथ, पैर और मुंह' के रोगों को लेकर भी सतर्कता
दिल्ली में कोरोना की रफ्ता फिर बढ़ी:
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2,726 नए मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मृत्यु हुई है। पॉज़िटिविटी रेट 14.38% है।
सक्रिय मामले 8,840 pic.twitter.com/T8IEJjeGKV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2022
बता दें कि राजधानी में एक दिन पहले बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,146 नए मामले मामले पाए गए थे और 8 लोगों की जान गई थी. दिल्ली कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी में केजरीवाल सरकार एक बार फिर से सतर्क हो गई है मास्क लगाने समेत अन्य प्रतिबंध बढाने शुरू कर दिए हैं. ताकि इस महामारी को रोका जा सका.