पूरे देश का बोझ दिल्ली ने उठा रखा है... CM केजरीवाल बोले- दिल्ली मॉडल देश को दे रहा दिशा
Arvind Kejriwal | PTI

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में उपराज्यपाल विनय सक्सेना के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने धन्यवाद संबोधन दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे देश का बोझ दिल्ली ने उठा रखा है. दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 75 सालों से जो नहीं हो पाया वो आज दिल्ली में हो रहा है. गांव-गांव शहर-शहर दिल्ली मॉडल की चर्चा हो रही है. हमने दिल्ली की बिजली, पानी, अस्पताल, स्वास्थ्य, सैनिटेशन जैसे हर विभाग में काम किया है. सीएम केजरीवाल ने काहा, दिल्ली के अंदर गरीबों को अच्छी शिक्षा दी जा रही वहीं गुजरात में 6000 तो असम में 4500 सरकार स्कूल बंद किये गये. Read Also: 'दिल्ली पानी बिल माफी योजना में BJP ने डाला अड़ंगा', CM केजरीवाल बोले- चिंता ना करें, महंगे बिल से मैं दिलाउंगा राहत.

दिल्ली में जगह जगह सरकारी स्कूलों में है सारी सुविधाएं, स्मार्ट क्लास से लेकर स्विमिंग पूल तक, लेकिन बाकी पूरे देश में स्कूलों को प्राइवेटाइजेशन की तरफ दखेला जा रहा है. सीएम ने कहा, देश में 10 लाख सरकारी स्कूल है जिसमे 17 करोड़ बच्चे पढ़ते है, कुल 5 लाख करोड़ रुपए में देश की शिक्षा सुधारी जा सकती है.

गरीबी हटाने का रामबाण इलाज

सीएम केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा, हर पार्टी भाषण देने तो आती है की गरीबी हटाओ गरीबी हटाओ, लेकिन गरीबी दूर करने की इच्छा किसी पार्टी की नही है. मैं आज इस सदन से कह रहा हूं की सिर्फ 5 लाख करोड़ रुपए में शिक्षा व्यवस्था सुधारी जा सकती है. यही है देश से गरीबी हटाने का रामबाण इलाज.

केंद्र पर निशाना

केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत कार्ड पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये देश का सबसे बड़ा स्कैम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्‍मान भारत कार्ड तो यूपी के लोगों के पास भी है तो वह दिल्ली के जीटीबी अस्पताल इलाज कराने क्यों आते हैं? हमने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इलाज फ्री कर दिया. हरियाणा और नोएडा से लोग दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने आते हैं. पूरे देश का बोझ दिल्ली ने उठा रखा है.