कोरोना की चपेट में दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने प्राइवेट और सरकारी प्रयोगशालाओं को कोविड-19 के टेस्ट की क्षमता बढ़ाने के लिए कहा, निजी लैब को 48 घंटे के अंदर देना होगा रिपोर्ट

दिल्ली में बढ़ते कोरोना महामारी को दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने सोमवार को प्राइवेट और सरकारी प्रयोगशालाओं को एक आदेश जारी करते हुए कोरोना जांच की झमता बढ़ाने को कहा है. वहीं प्राइवेट प्रयोगशालाओं (Laboratories) के बारे में आदेश जारी किया कि कोरोना के मरीजों का रिपोर्ट 48 घंटे में अंदर दे.

कोरोना से जंग (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona epidemic) को लेकर महाराष्ट्र और दूसरे अन्य राज्यों की तरफ देश की राजधानी दिल्ली चपेट में है. जिसको लेकर विपक्ष लगातार केजरीवाल सरकार को घेर रही है. इस बीच दिल्ली में बढ़ते कोरोना महामारी को दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने सोमवार को प्राइवेट और सरकारी प्रयोगशालाओं को एक आदेश जारी करते हुए कोरोना जांच की झमता बढ़ाने को कहा है. वहीं प्राइवेट प्रयोगशालाओं (Laboratories) के बारे में आदेश जारी किया कि कोरोना के मरीजों की रिपोर्ट 48 घंटे में अंदर दे.

वहीं दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार एक सर्वदलीय नेताओं की एक बैठक बुलाई. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता शामिल सहित कई लोग शामिल हुए. बैठक में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मांग की गई थी कि कोरोना परीक्षण पर 50 फीसदी शुल्क माफ किया जाना चाहिए. जिस मांग को गृह मंत्री अमित शाह ने मानते हुए हरी झंडी दे दी. यह भी पढ़े: दिल्ली में कोरोना से निपटने के लिए मोदी सरकार देगी 500 रेलवे कोच, दो दिन में डबल होगी कोविड-19 टेस्टिंग

बता दें कि  दिल्ली में तेजी के साथ कोरोना के मरीज  बढ़ रहे है. स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2,224 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 56 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद दिल्ली में  मरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,327 हो गई. वहीं इस  कोरोना पॉजिटिव के मामले 41182 दर्ज किए गए है.

Share Now

\