Gyms, Yoga Institutes Allowed to Reopen in Delhi: दिल्ली में कंटेनमेंट जोन को छोड़ सभी जगहों पर आज से खुलेंगे जिम और योगा सेंटर, साप्ताहिक बाजारों को भी खोलने के लिए मिली इजाजत
कोरोना महामारी की चपेट में देश की राजधानी दिल्ली भी दूसरे अन्य राज्यों की तरह हैं. लेकिन केजरीवाल सरकार युवाओं के साथ ही आम लोगों को रविवार को राहत देते हुए दिल्ली में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगहों पर जिम और योगा सेंटर को तुरंत प्रभाव से खोलने की अनुमति दे दी है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी की चपेट में देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) भी दूसरे अन्य राज्यों की तरह हैं. लेकिन केजरीवाल सरकार युवाओं के साथ ही आम लोगों को रविवार को राहत देते हुए दिल्ली में कंटेनमेंट जोन (Containment Zones) को छोड़कर सभी जगहों पर जिम और योगा सेंटर (Yoga Institutes) को तुरंत प्रभाव से खोलने की अनुमति दे दी है. सरकार के इस फैसले के बाद करीब पांच महीने बाद लोग जिम में जाकर एक्सरसाइज और योगा सेंटर में जाकर योगा कर सकते हैं. लेकिन लोगों को इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कई नियमों का पालन करना पड़ेगा.
वहीं दिल्ली सरकार (Delhi Govt) दिल्लीवासियों को अनलॉक-4 के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी करते हुए दिल्ली के सभी 3 नगर निगमों में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर 14 से 30 सितंबर के बीच सप्ताहिक बाजार (Weekly Markets) को भी खोलने की अनुमति दे दी है. सरकार के इस फैसले के बाद अब आम लोग सप्ताहिक बाजार में जाकर सामान खरीद सकते हैं.लेकिन यहां भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना पड़ेगा. यह भी पढ़े: Coronavirus Updates in India: देश में कोरोना का कोहराम जारी, कोविड-19 से 70 फीसदी मौतें सिर्फ महाराष्ट्र-तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में हुई
दिल्ली में जिम और योगा सेंटर खोलने के लिए मिली इजाजत:
कोरोना महामारी के बाद देश में पहली बार 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के बाद से ही दूसरे अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी जिम और योगा सेंटर को खोलने पर पाबंदी लगा दी गई थी. जो करीब पांच महीने बाद एक बार फिर से इन्हें खोलने की इजाजत मिली हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से लोगों को एक के बाद एक जहां सहूलियत जा रही हैं. वहीं दिल्ली में देखा जा रहा है कि कोरोना के मामले कम होने के अपेक्षा एक हफ्ते से मामले तेजी के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं. जो दिल्ली के लिए मुसीबत बन सकता हैं.
बता दें कि देश के राजधानी दिल्ली में रविवार को 4235 नए कोरोना के मामले सामने आए. वहीं 29 लोगों की जान गई. हालांकि राहत की बात है कि इस महामारी से रविवार को 3,403 लोग ठीक हुए हैं. लेकिन दिल्ली में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 18 हजार के पार पहुंच गई हैं. जबकि इस महामारी से 4,744 लोगों की जान गई है. वहीं 1,84,748 लोग ठीक हुए हैं. दिल्ली में फिलहाल एक्टिव केस 28,812 है.