Delhi: बर्थडे गिफ्ट में पिता ने लाडली को दी नई स्कूटी, आरटीओ से मिला ‘SEX’ वाला नंबर प्लेट, घर से बाहर निकलना हुआ दूभर
स्कूटी I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

राजधानी दिल्ली (Delhi) की एक लड़की के लिए उसकी नई स्कूटी (Scooty) की नंबर प्लेट ही मुसीबत बन गई है. अमूमन गाड़ी की नंबर प्लेट उन चीजों में से एक होती है जो लोगों का ध्यान तेजी से खींचती है. खासतौर पर तब जब उसमें लिखी संख्याओं और अक्षरों का संयोजन अर्थहीन होता है. दरअसल नंबर प्लेट पर लिखे शब्दों के कारण दिल्ली की एक लड़की को ऐसे ही हालात का सामना कर रही है. Fake RTO Website: आरटीओ की फर्जी वेबसाइट बनाकर ‘नटवरलाल’ ने ठगे 70 लाख रुपये, 3300 लोगों को बनाया शिकार, अरेस्ट

अब तो हालात ऐसे है कि लड़की अपने दोपहिया वाहन को बाहर तक नहीं निकाल पा रही है. बताया जा रहा है कि यह स्कूटी कुछ सप्ताह पहले ही लड़की के पिता ने उसे बतौर बर्थडे गिफ्ट दिया था. लेकिन जब दिल्ली आरटीओ से उसका नंबर जारी हुआ तो पूरे परिवार के होश उड़ गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रुपाली (बदला हुआ नाम) फैशन डिजाइनिंग की छात्रा है. वह जनकपुरी (Janakpuri) से नोएडा (Noida) तक दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से सफर करती है. इस लंबी यात्रा और दिल्ली मेट्रो की भीड़ से बचने के लिए उसने अपने पिता से एक स्कूटी खरीदने की डिमांड की. लगभग एक साल के बाद उसकी यह इच्छा पिता ने बर्थडे गिफ्ट देकर पूरी कर दी.

यहां तक तो सब कुछ ठीक था, लेकिन जब स्कूटी का नंबर जारी हुआ तो रुपाली और उसके परिवार को विश्वास करना मुश्किल हो गया. दरअसल आरटीओ ने रुपाली की गाड़ी को जो नंबर मिला था उसके बीच के अंको में S.E.X अल्फाबेट्स थे.

रुपाली ने बताया कि स्कूटी के इस अजीबोगरीब नंबर के कारण आस पास के लोग उस पर फब्तियां कस रहे है. जबकि कुछ तो इसका दोष लड़की पर लगाकर उसे बेशर्म बुला रहे हैं. सिर्फ रुपाली ही नहीं, उसके पिता और भाई को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. जिसके बाद रुपाली ने अपनी नई स्कूटी को चलाना ही छोड़ दिया. रुपाली और उसका परिवार अब नंबर बदलने के लिए दिल्ली RTO के चक्कर लगा रहा, लेकिन ऐसी कोई सुविधा या प्रावधान मौजूद नहीं होने के चलते परिवार को निराशा ही हाथ लग रही.