![GC Murmu Takes Charge As CAG Of India: गिरीश चंद्र मुर्मू ने संभाला नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का पदभार, राष्ट्रपति भवन में ली शपथ, PM मोदी भी थे मौजूद GC Murmu Takes Charge As CAG Of India: गिरीश चंद्र मुर्मू ने संभाला नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का पदभार, राष्ट्रपति भवन में ली शपथ, PM मोदी भी थे मौजूद](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/08/40-Image-380x214.jpg)
गिरीश चंद्र मुर्मू (GC Murmu) ने राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में देश के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के रूप में शपथ लेने के बाद अपना कार्यभार संभाल लिया. इस दौरान राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी भी मौजूद थे. गिरीश चंद्र मुर्मू को नवगठित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का पहला उप राज्यपाल बनाया गया था. उन्होंने बुधवार को अपना इस्तीफा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) को सौंपा था. जिसे राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया था. रिपोर्ट के मुताबिक इस पोस्ट के लिए केंद्र की पहली पसंद गिरीश चंद्र मुर्मू हैं. गिरीश चंद्र मुर्मू के इस्तीफे के बाद भाजपा नेता मनोज सिन्हा को गुरुवार को केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का नया उपराज्यपाल (LG) बनाया गया. उन्होंने शुक्रवार को पद का शपथ लिया.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहले उपराज्यपाल बनने वाले गिरीश चंद्र मुर्मू 1985 बैच के गुजरात काडर के आईएएस अफसर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद अफसरों में माने जाते हैं. गुजरात में मोदी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान वह उनके प्रमुख सचिव रह चुके हैं. एक मार्च 2019 से वह वित्त मंत्iv>