दिल्ली से पैदल घर जा रहे प्रवासी मजदूरों से राहुल गांधी ने की मुलाकात, उनके साथ फुटपाथ पर बैठकर जाना हाल, देखें तस्वीर
कोरोना संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज उन प्रवासी मजदूरों से बातचीत की जो अपने गृह राज्य लौटने के लिए सुखदेव विहार फ्लाईओवर पर चल रहे थे
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के चलते बड़े पैमने पर प्रवासी मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए है. जो वे लॉकडाउन घोषित होने के बाद से ही पैदल या साइकिल या दूसरे अन्य साधन से अपने घर को जा हैं. हालांकि ये मजदूर पैदल ना जाकर भारत सरकार द्वारा शुरू की गई ट्रेनों और बसे से घर जाए सरकार की तरफ से सेवाएं शुरू की गई है. लेकिन वे प्रवासी मजदूर जिन्हें इन साधनों से जाने के बारे में मालूम नही है. वे अभी भी पैदल अपने घर के लिए जा रहे हैं. कुछ ऐसे ही मजदूरों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली के सुखदेव विहार फ्लाईओवर से जा रहे लोगों से मिलकर उनका हाल जाना.
दरअसल दूसरे अन्य राज्यों की तरह देश की राजधनी दिल्ली में भी बड़े पैमाने पर मजदूर फंस गए हैं. उनके पास अब तक खाने के लिए पैसे आदि चीजे होने के चलते वे रुके थे. लेकिन अब उनके पास खाने पीने की चीजों के साथ पैसे खत्म होने के बाद वे अब अपने घर के लिए निकल पड़े हैं. क्योंकि उन्हें नहीं लग रहा है कि 17 मई के बाद भी देश में लॉकडाउन खत्म होगा. शनिवार को कुछ ऐसे ही प्मरवासी मजदूर दिल्ली के सुखदेव विहार फ्लाईओवर पर चलकर अपने गांव के लिए जा रहे थे. जिन मजदूरों से राहुल गांधी ने मिलकर उनका हाल जाना.
प्रवासी मजदूरों से बात करते हुए राहुल गांधी:
बता दें कि मोदी सरकार ने कोरोना संकट के चलते लोगों के कामकाज के लिए मदद के लिए आत्मनिर्भर भारत पॅकेज की घोषणा की हैं. लेकिन राहुल गांधी पीएम मोदी से लगातर मांग कर रहे हैं कि सरकार मजदूरों को पैकेज नहीं उनके खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर करे. ताकि सीधा उन्हें मदद मिल सके. इन मजदूरन के मदद को लेकर ही राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बातचीत में अपनी बात लोगों के सामने रखी थी .