कोरोना वायरस से जंग: देश की फर्स्ट लेडी सविता कोविंद खुद सिल रही हैं मास्क
कोरोना वायरस से पूरे भारत में जंग जारी है. इस जंग में आम से लेकर खास तक एक साथ मिलकर लड़ रहे हैं. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है. इसी लड़ाई में भारत की प्रथम महिला सविता कोविंद (Savita Kovind) ने भी मास्क खुद से बनाकर कोरोना से जंग में डटे रहने का बेहतरीन संदेश दिया है. सविता कोविंद ने खुद कपड़े का मास्क सिलती नजर आई हैं. सविता कोविंद के द्वारा बनाई गई मास्क दिल्ली के अलग-अलग शेल्टर होम भिजवाए जाएंगे. सरकार पहले से ही लोगों से अपील कर रही है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाएं तो मास्क जरुर लगाएं. तस्वीर में देख सकते हैं कि मास्क बनाते वक्त प्रथम महिला कोविंद को लाल रंग के कपड़े के मास्क खुद पहनकर सिलाई मशीन पर मास्क बना रही हैं.
कोरोना वायरस से पूरे भारत में जंग जारी है. इस जंग में आम से लेकर खास तक एक साथ मिलकर लड़ रहे हैं. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है. इसी लड़ाई में भारत की प्रथम महिला सविता कोविंद (Savita Kovind) ने भी मास्क खुद से बनाकर कोरोना से जंग में डटे रहने का बेहतरीन संदेश दिया है. सविता कोविंद ने खुद कपड़े का मास्क सिलती नजर आई हैं. सविता कोविंद के द्वारा बनाई गई मास्क दिल्ली के अलग-अलग शेल्टर होम भिजवाए जाएंगे. सरकार पहले से ही लोगों से अपील कर रही है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाएं तो मास्क जरुर लगाएं. तस्वीर में देख सकते हैं कि मास्क बनाते वक्त प्रथम महिला कोविंद को लाल रंग के कपड़े के मास्क खुद पहनकर सिलाई मशीन पर मास्क बना रही हैं.
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी लॉकडाउन के दौरान घर पर सूई-धागा लेकर खुद मास्क बनाया था. उन्होंने कहा था कि घर बैठे सुई धागे से भी बन सकता है रीयूजेबल मास्क. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने कम से कम दो मास्क घर पर तैयार करने का सुझाव दिया है. वहीं कई बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्रियों ने भी घर बैठे-बैठे मास्क बनाने और उसकी उपयोगिता के लिए जनता से अपील कर चुके हैं.
ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 21 हजार को पार कर गयी है. अब तक 21,393 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हैं. इनमें 16,454 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, अब तक 4257 को डिस्चार्ज किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार सुबह तक देश भर में 681 लोगों की मौत हो चुकी है.