
Delhi Fire Update: राजधानी दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक पॉलीथीन फैक्ट्री में कल शाम करीब 7:30 बजे भीषण आग लग गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने इस जानकारी की पुष्टि की है.
घटना का एक वीडियो भी सामने आया
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फैक्ट्री से घना काला धुआं निकलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में यह भी दिखा कि घटना स्थल पर भगदड़ और अफरा-तफरी का माहौल था. लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए. यह भी पढ़े: Delhi Fire Breaks: दिल्ली के गुड़ मंडी इलाके में स्थित झुग्गियों में लगी भीषण आग, लोगों ने भागकर बचाई जान
दिल्ली आग हादसे में 3 लोगों की मौत
#WATCH | दिल्ली | कल शाम करीब 7.30 बजे रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक पॉलीथीन फैक्ट्री में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए: दिल्ली पुलिस
तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
(वीडियो घटनास्थल से है।) pic.twitter.com/JW8yMoKtsl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
घटना के समय फैक्ट्री में काम चल रहा था
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय फैक्ट्री में काम चल रहा था. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम पूरी रात चला. इसके बाद आग पर काबू पाया गया.
दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद
दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और तलाशी अभियान अभी भी जारी है. आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री में कुछ लोग फंसे हो सकते हैं.