Delhi Fire Case: दिल्ली के नरेला में जूते बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

राष्ट्रीय राजधानी के नरेला इलाके में शुक्रवार को जूते बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

(Photo Credit : Twitter)

नई दिल्ली, 23 सितम्बर : राष्ट्रीय राजधानी के नरेला इलाके में शुक्रवार को जूते बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि उन्हें उत्तरी दिल्ली में एमएससी मॉल के पास नरेला औद्योगिक क्षेत्र, सी 358 में उक्त फैक्ट्री में सुबह 8.37 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली, जिसके बाद आठ दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया. यह भी पढ़ें : UP: लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में फोटोग्राफर पर मामला दर्ज

अधिकारी घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने के संबंध में कोई विवरण देने में असमर्थ रहे. ताजा जानकारी के मुताबिक फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है.

Share Now

\