दिल्ली के Cygnus Orthocare Hospital में लगी आग, 8 दमकल की गाड़ियां मौके पर

देश की राजधानी दिल्ली के हौज खास इलाके में एक अस्पताल में आग लगने की खबर आ रही है. आग Cygnus Orthocare Hospital में लगी है. आग अस्पताल के तीसरे महले पर लगी. जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. वहीं इस घटना के दौरान अस्पताल से 7 मरीजों को रेस्क्यू कर लिया गया है. फिलहाल आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. वहीं इस घटना में किसी के घायल होने की खबर भी सामने नहीं आई है. इस अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इससे पहले दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सैनिटाइजर बनाने की कंपनी स्टेला के गोदाम में आग लग गई थी.

अस्पताल में लगी आग ( फोटो क्रेडिट- ANI )

देश की राजधानी दिल्ली के हौज खास इलाके में एक अस्पताल में आग लगने की खबर आ रही है. आग Cygnus Orthocare Hospital में लगी है. आग अस्पताल के तीसरे महले पर लगी. जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. वहीं इस घटना के दौरान अस्पताल से 7 मरीजों को रेस्क्यू कर लिया गया है. फिलहाल आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. वहीं इस घटना में किसी के घायल होने की खबर भी सामने नहीं आई है. इस अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इससे पहले दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सैनिटाइजर बनाने की कंपनी स्टेला के गोदाम में आग लग गई थी.

सैनिटाइजर की इस कंपनी में लगी आग को काबू करने में फायर ब्रिगेड को 6 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बता दें कि आग लगने की दो दिनों में यह दूसरी घटना है. इससे पहले राजधानी के कीर्तिनगर (Kirti Nagar) स्थित झुग्गी बस्तियों में भीषण आग लगी थी. आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. कीर्तिनगर के चुनाभट्टी जेजे क्लस्टर स्लम एरिया में 20 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं.

गौरतलब हो कि पिछले साल दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने से 43 श्रमिकों की मौत हो गई थी. और कई लोग झुलस गए थे.आग इलाके में चल रही फैक्ट्री में लगने के समय 59 लोग अंदर थे. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया था.

Share Now

\