दिल्ली: मायापुरी फेज-2 के हरिनगर में स्थित एक जूते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची 

राजधानी दिल्ली में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में एक बार फिर दिल्ली की एक फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार यह आग मायापुरी इलाके में जूता बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग लगने की खबर के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां पहुंच गई हैं.

दिल्ली: एक जूते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में एक बार फिर दिल्ली की एक फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार यह आग मायापुरी फेज-2 (Mayapuri Phase 2) इलाके में जूता बनाने वाली फैक्ट्री में लगी है. आग लगने की खबर के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां पहुंच गई हैं. फिलहाल यह भी पता नहीं चल पाया है कि जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी उस दौरान फैक्ट्री के अंदर कितने लोग मौजूद थे.

फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं. हालांकि इस मामले में किसी के हताहत होने की खबर अभी तक नहीं आयी है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इससे पहले पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में नौ जनवरी को आग लगी थी. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई थी. यह भी पढ़े-दिल्ली: ओकाया की बैटरी फैक्ट्री में भीषण आग, 13 दमकलकर्मी घायल- बुलाई गई एनडीआरएफ

ANI का ट्वीट-

बता दें कि यह आग जिस फैक्ट्री में लगी वो बेहद सकरी गली में स्थित है, इसलिए फायर टेंडर को आग बुझाने में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के अलग-अलग जगहों से अक्सर ही आग लगने की खबरें आती रही हैं। इससे पहले सब्जी मंडी इलाके में स्थित एक बैग फैक्ट्री में लगी थी. इसमें 43 मजदूरों की मौत हो गई थी जिनमें अधिकतर बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे.

Share Now

\