नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में गुरुवार सुबह आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली के पीरागढ़ी (Peeragarhi) में ओकाया की बैटरी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब तीन दर्जन गाड़ियां पहुंची. वहीं आग पर काबू पाने की कोशिश के दौरान फायर ब्रिगेड के 13 कर्मचारियों के घायल होने की खबर है. फिलहाल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है. फायर ब्रिगेड के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम भी राहतकार्य में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड को आज तड़के 4 बजकर 23 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली. बचाव अभियान के दौरान एक विस्फोट हो गया. जिस वजह से फैक्ट्री का एक हिस्सा ढह गया. जिसमें फायर ब्रिगेड के कुछ कर्मियों समेत कई लोग फंस गए. खबर लिखे जाने तक कुल 14 लोगों को बचाया गया है. राजस्थान: अलवर के अस्पताल में आग लगने से नवजात की मौत, दो डॉक्टर और तीन नर्स निलंबित
Delhi: A fire broke out at a factory in Peeragarhi early morning today. During rescue operations a blast occurred, causing the collapse of the factory building in which several people, including fire brigade personnel are still trapped. Rescue operations underway.
— ANI (@ANI) January 2, 2020
इससे पहले 22 दिसंबर को दिल्ली के किराड़ी इलाके में तीन मंजिला आवासीय और व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लगने से तीन बच्चों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इमारत में कोई अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं था और इसके भूतल में कपड़ों का एक गोदाम था. प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि भूतल पर आग लगनी शुरू हुई और ऊपरी मंजिलों तक फैलती चली गयी. इस घटना के कुछ ही दिन पहले उत्तरी दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में चार मंजिला इमारत में आग लगने से 44 लोगों की मौत हो गई थी. इस इमारत में अवैध निर्माण इकाइयां थीं.
Peeragarhi factory fire: Rescue operation by NDRF and Fire brigade personnel underway. #Delhi pic.twitter.com/YgwarQS094
— ANI (@ANI) January 2, 2020
दिल्ली सरकार ने किराड़ी अग्निकांड में मारे गये लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की. वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने घायलों का उपचार का खर्च उठाने की बात कही.