Delhi Fire Breaks: दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में लगी भीषण आग

दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में स्थित एक शोरूम में शनिवार को भीषण आग लग गई. एक दमकल विभाग के अधिकारी ने इसकी सूचना दी है.

कपड़े के शोरूम में लगी आग (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 12 जून: दिल्ली (Delhi) के लाजपत नगर मार्केट में स्थित एक शोरूम में शनिवार को भीषण आग लग गई. एक दमकल विभाग के अधिकारी ने इसकी सूचना दी है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं.

अधिकारियों ने कहा कि उन्हें लाजपत नगर मार्केट के ब्लॉक-1 सेंट्रल मार्केट से भीषण आग लगने की सूचना मिली. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया, "यहां के एक शोरूम में आग लगी हुई है. यह भी पढ़ें : Gujarat: स्याही बनाने की फैक्टरी में भीषण आग, तीन दमकल कर्मचारी झुलसे

दमकल की 30 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. आगे की जानकारियों के मिलने का इंतजार किया जा रहा है." एक महीने के लॉकडाउन के बाद बाजार फिर से खुलने के बाद की यह पहली घटना है.

Share Now

\