नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Excise Policy Case) में CBI के छापों के बाद अब ED ने कार्रवाई की है. ED ने इस मामले में दिल्ली ,उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कई शहरों में छापेमारी की है. ये छापे कुछ शराब कारोबारियों और पूर्व आबकारी अधिकारियों के घर मारे जा रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर समेत 6 राज्यों के 30 जगहों पर छापेमारी की. छापे उन लोगों पर मारे जा रहे हैं जिनके नाम CBI की एफ़आईआर में दर्ज हैं. दिल्ली सरकार की आबकारी नीति मामले में CBI की कार्रवाई के बाद ED ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था. Delhi: महिला सब इंस्पेक्टर ने बुजुर्ग ससुर को मारे एक के बाद एक कई थप्पड़, पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद FIR दर्ज- Video.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति मामले में हुए कथित घोटाले के मामले में ईडी के छापेमारी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंन कहा- "पहले इन्होंने सीबीआई के छापे मारे कुछ नहीं निकला. अब ED के छापे मारेंगे कुछ नहीं निकलेगा." आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा- "मैंने ईमानदारी से काम किया है , कहीं कुछ नहीं निकलेगा."
कई शहरों में ED की रेड
Delhi Excise Policy case | Enforcement Directorate (ED) raids underway in Delhi and multiple cities in Uttar Pradesh, Punjab Haryana, Telangana & Maharashtra.
Visuals from the premises of Amit Arora, director of Buddy Retail Pvt Limited, in Gurugram, Haryana. pic.twitter.com/7njbaVtgmE
— ANI (@ANI) September 6, 2022
मनीष सिसोदिया ने कहा, 'देश में जो शिक्षा का माहौल बना हुआ है अरविंद केजरीवाल जी जो काम कर रहे हैं उसे रोकने का काम हो रहा है, लेकिन उसे रोक नहीं पाएंगे. यह सीबीआई यूज कर ले ये ईडी यूज कर ले. उसे रोक नहीं पाएंगे शिक्षा के काम को रोक नहीं पाएंगे.'
बता दें कि दिल्ली की शराब नीति को लेकर बीजेपी और आप के बीच पहले से ही खींचतान जारी है. एक तरफ जहां बीजेपी आरोप लगा रही कि आम आदमी पार्टी ने नई शराब नीति में खूब माल कमाया. वहीं आप इन आरोप को बकवास बता चुकी है और तमाम जांच को भी बीजेपी का खेल बता रही है.