Delhi: राजधानी में बढ़ रहा डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का खतरा, ऐसे करें अपना बचाव

राजधानी में अब मच्छरजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां दिल्ली वासियों को अपनी चपेट में ले रही हैं. दिल्ली में बीते सप्ताह दिल्ली में डेंगू (Dengue) के 13 मामले सामने आए. वहीं मलेरिया और चिकनगुनिया के आठ-आठ मामले सामने आए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (COVID-19) का कहर कम हो गया है. लेकिन, इस बीच राजधानी में अब मच्छरजनित बीमारियों (Vector-Borne Diseases) का खतरा बढ़ गया है. डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां दिल्ली वासियों को अपनी चपेट में ले रही हैं. बीते सप्ताह तीन नगर निगमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में डेंगू के सात मामले दर्ज किए. पूरी दिल्ली में बीते सप्ताह दिल्ली में डेंगू (Dengue) के 13 मामले सामने आए. वहीं मलेरिया और चिकनगुनिया के आठ-आठ मामले सामने आए हैं. Clevira Tablet: हल्के लक्षणों वाले कोरोना मरीजों को दी जा सकती है एंटी वायरल दवा ‘क्लेवीरा’

साउथ दिल्ली नगर निगम (SDMC) द्वारा सोमवार को जारी एक साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 14 अगस्त तक शहर में डेंगू के कम से कम 68 मामले, मलेरिया (Malaria) के 32 मामले और चिकनगुनिया (Chikungunya) के 21 मामले सामने आए हैं. दक्षिण निगम के एक अधिकारी ने कहा, "खुले स्थानों पर जलभराव और मच्छरों के प्रजनन के कारण पिछले सप्ताह मामले बढ़े हैं."

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, जिसमें तीनों नगर निगमों के डेटा शामिल हैं, निरीक्षण किए गए 1.5 करोड़ घरों में से कम से कम 72,393 घरों में प्रजनन की सूचना मिली. 63,427 मामलों में कानूनी नोटिस जारी किए गए हैं और अब तक 7,832 मुकदमे शुरू किए जा चुके हैं.

अधिकारी ने कहा डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों को रोकने में निवासियों की प्रमुख भूमिका होती है. सभी को अपनी छत, हरे-भरे क्षेत्रों और अन्य स्थानों पर मच्छरों के प्रजनन की जांच करनी चाहिए."

ऐसे करें बचाव 

बारिश के सीजन में ये मच्छरजनित जानलेवा बीमारियां बड़े पैमाने पर फैलती हैं. मच्छरजनित बीमारियों से निपटने के लिए सबसे कारगर उपाय यही है कि मच्छरों के संपर्क में आने से बचें.

Share Now

\