विधायक अनंत सिंह की बढ़ी मुश्किलें, दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजे गए बिहार

दिल्ली की एक अदालत ने बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह को दो दिन के लिए बिहार पुलिस के हवाले कर दिया. सिंह ने यहां साकेत कोर्ट में शुक्रवार को समर्पण किया था

निर्दलीय विधायक अनंत सिंह (Photo Credits: IANS)

दिल्ली की एक अदालत ने बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह (MLA Anant Singh) को दो दिन के लिए बिहार पुलिस (Bihar Police)के हवाले कर दिया. सिंह ने यहां साकेत कोर्ट (Saket Court) में शुक्रवार को समर्पण किया था. ड्यूटी मजिस्ट्रेट अर्चना बेनीवाल (Archana beniwala) ने अनंत सिंह को बिहार पुलिस की ट्रांजिट रिमांड में सौंपते हुए निर्देश दिया कि उन्हें 26 अगस्त को दिन में दो बजे तक बिहार की किसी अदालत में पेश करें. मामले की सुनवाई के दौरान बिहार सरकार के वकील गोपाल सिंह ने चार दिन की रिमांड मांगी। लेकिन बचाव पक्ष के वकील ज्ञानेंद्र मिश्रा ने इसका विरोध किया.

अदालत ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के साथ ही अन्य को निर्देश दिया कि वह आदेश के पालन में बिहार पुलिस की मदद करें. इससे पहले विधायक ने एक वीडियो में कहा था कि वह अदालत के समक्ष समर्पण करेंगे. विधायक के आवास से एके 47 राइफल और हैंड ग्रेनेड बरामद होने के बाद वह फरार हो गए थे। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Share Now

\