Wrestlers Protest: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू जंतर-मंतर पहुंचे, प्रदर्शन कर रहे कुश्ती पहलवानों से मुलाकात की (Watch Video)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को कहा कि वह भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के विरोध में शामिल होंगे. सिद्धू ने विरोध को 'सत्याग्रह' करार देते हुए एक ट्वीट में कहा कि वह दोपहर में जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ शामिल होंगे
Wrestlers Protest: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने सोमवार को कहा कि वह भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के विरोध में शामिल होंगे. सिद्धू ने विरोध को 'सत्याग्रह' करार देते हुए एक ट्वीट में कहा कि वह दोपहर में जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ शामिल होंगे.
डब्ल्यूएफआई प्रमुख पर कुछ शीर्ष महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस ने सात महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की है. यह भी पढ़े: Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर के लिए पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
Video:
पहली एफआईआर एक नाबालिग पहलवान के आरोप से संबंधित है और पोस्को अधिनियम के तहत दर्ज की गई है, वहीं दूसरी एफआईआर यौन उत्पीड़न से संबंधित है