दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद एक्शन में MCD, मेयर शैली ओबरॉय के आदेश के बाद बेसमेंट में चलाए जा रहे सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू- VIDEO
Delhi Coaching Centre Tragedy: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार की देर रात एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की की मौत हो गई. राजधानी में घटती इस हादसे के बाद दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय (Mayor Shelly Oberoi) ने बेसमेंट में चलाए जा रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ एमसीडी कमिश्नर को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे. जिस आदेश के बाद दिल्ली में बेसमेंट में चलाए जा रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ MCD की कार्रवाई शुरू हो गई. ताजा जानकारी के अनुसार MCD ने ओल्ड राजिंदर नगर की घटना के बाद बेसमेंट में चल रहे 13 सिविल सेवा संस्थानों के बेसमेंट सील कर दिया गया है. फिलहाल कार्रवाई शुरू है.
MDC की तरफ से कार्रवाई शुरू हो गई है. दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने बेसमेंट में चलाए जा रहे सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, लिखा, कल की दुखद घटना के बाद राजिंदर नगर में जितने भी कोचिंग सेंटर जो बेसमेंट में rule violation कर रहे थे उनपर MCD ने सीलिंग की प्रक्रिया शुरु कर दी है! ज़रूरत पड़ने पर पूरी दिल्ली में इस मुहिम को चलाया जायेगा! यह भी पढ़े: Coaching Center Accidents: असुरक्षित निर्माण की कीमत लोग जान गंवाकर चुका रहे- कोचिंग सेंटर हादसे पर राहुल गांधी ने कहा
MCD कार्रवाई शुरू:
कल की दुखद घटना के बाद राजिंदर नगर में जितने भी कोचिंग सेंटर जो बेसमेंट में rule violation कर रहे थे उनपर MCD ने सीलिंग की प्रक्रिया शुरु कर दी है!
ज़रूरत पड़ने पर पूरी दिल्ली में इस मुहिम को चलाया जायेगा! pic.twitter.com/R2bxW3SMU3
— Dr. Shelly Oberoi (@OberoiShelly) July 28, 2024
देखें वीडियो:
#WATCH | Old Rajinder Nagar incident | Delhi: "We have identified 8 coaching centres which are in the basement and among them we have sealed three of them...Compensation will be provided by the government...Action will be taken in the incident. A survey is being done...A… pic.twitter.com/HT9zfE7B1z
— ANI (@ANI) July 28, 2024
वहीं इससे पहले दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने मसीडी आयुक्त ओ एक पत्र भी लिखा, अपने पत्र में लिखा कि राजेंद्र नगर में शनिवार को एक निजी कोचिंग संस्थान में बारिश की वजह से हुए जलभराव से कई छात्र फंस गए, जिसमें तीन छात्रों की जान चली गई. यह घटना बहुत ही दुखद है। इसकी गहन जांच होनी चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि दिल्ली में ऐसी घटना दोबारा न हो.
ओबेरॉय ने एमसीडी आयुक्त को निर्देश दिया है कि दिल्ली में एमसीडी के अधिकार में आने वाले सभी कोचिंग सेंटर, जो अवैध रूप से बेसमेंट में चल रहे हैं, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए.