अरविंद केजरीवाल का कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, बुखार और गले में खराश आने के बाद करवाया था कोविड-19 का टेस्ट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. मुख्यमंत्री को बुखार और गले में खराश की शिकायत थी. सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ हे दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर है कि उनका रिपोर्ट निगेटिव आया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. मुख्यमंत्री को बुखार और गले में खराश की शिकायत थी. सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ हे दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर है कि उनका रिपोर्ट निगेटिव आया है. वहीं सीएम अरविंद केजरीवा का रिपोर्ट आने से पहले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें बुखार है और गले में कफ है. इसीलिए उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और किसी बैठक में शामिल भी नहीं हो रहे हैं.
कोरोना के जांच को लाकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार सुबह अपना सैंपल दिया. जिसके बाद जांच के लिए उनका सैंपल को जांच के लिए भेजा गया. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वयं को पहले ही सभी सरकारी कार्यक्रमों एवं बैठकों से अलग कर चुके थे. सोमवार को उन्होंने किसी अधिकारी से मुलाकात नहीं की थी. मुख्यमंत्री ने स्वयं को अपने आवास के अंदर आइसोलेशन में रखा है. यह भी पढ़े: ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, दिल्ली के अस्पताल में इलाज जारी: मीडिया रिपोर्ट्स
सीएम अरविंद केजरीवाल का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव:
बता दें कि कोरोना महामारी की चपेट में पूरा देश हैं. लेकिन इस महामारी के चपेट में देश के अन्य राज्यों में महाराष्ट्र के बाद दिल्ली के सबसे ज्यादा मामले पाए जा रहे हैं. दिल्ली में अब कोरोना के कुल संख्या 29,943 पाए जा चुके हैं. वहीं इनमें से 11,357 कोरोना रोगी अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं. 17,712 एक्टिव कोरोना रोगी अभी भी दिल्ली में अपना उपचार करा रहे हैं. वहीं इस महामारी से देश की राजधानी दिल्ली में अब तक 874 लोगों की जान जा चुकी हैं