मां-बाप अक्सर अपने बच्चे की भलाई के लिए डांट-फटकार लगाते हैं. कभी कभार चपत भी लगा देते हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता है कि वे अपने बच्चे से प्यार नहीं करते हैं. लेकिन आज के इस दौर में बच्चे आवेश में आकर कई बार ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे उनकी जान तक चली जाती है. अगर बच्चों को कोई बात बुरी लगे तो उन्हें मां-बाप से बतानी चाहिए फिर वो स्कूल, टीचर से जुड़ी बात हो या कोई उन्हें परेशान कर रहा हो. एक ऐसा ही दर्दनाक मामला सामने आया है. जिसमें बच्चा अगर अपने मां-बाप से नाराजगी की वजह बता देता तो वे उसे मना लेते या समझा लेते.
यह हैरान कर देने वाला मामला देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) का है. जहां के इंद्रपुरी (indrpuri) इलाके में एक सातवीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या (committed suicide)कर ली है. इस छात्रा ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था. वहीं मृतक छात्रा के मां-बाप की माने तो उनका कहना है कि उसके टीचर ने डांट दिया था. छात्रा की मां ने टीचर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने क्लास के सामने मेरी बेटी को कैरेक्टर लेस कहा था. जिसके बाद छात्रा काफी दुखी हो गई और उसने आत्महत्या कर ली.
Mother of Class 7th student (who had allegedly committed suicide) in Inderpuri, Delhi: After my daughter's death, her friend told me that she was very sad as two of her teachers had called her 'characterless' in front of the whole classroom. pic.twitter.com/Di57cp3KFp
— ANI (@ANI) December 6, 2018
यह भी पढ़ें:- ब्लू व्हेल, मोमो, कीकी के बाद अब ये गेम ले रही है बच्चों की जान, नाबालिग ने लगाई फांसी
A class 7th student in Inderpuri, Delhi allegedly committed suicide. She had written a suicide note on her hand and according to her parents, she had been previously severely scolded by her teacher. Police begin investigation
— ANI (@ANI) December 6, 2018
फिलहाल इस घटना के बाद छात्रा के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद हकीकत की जांच में शुरू हो गई. वहीं दर्दनाक घटना के बाद पूरा परिवार सकते में हैं. हम भी बच्चों और उनके परिवार से अपील करते हैं कि आत्महत्या किसी भी मुसीबत का हल नहीं होता है. अक्सर बड़े डांट देते हैं लेकिन बात बुरी हो तो मां-बाप से बात कर उन्हें बताएं. क्योंकि आपकी एक गलती परिवार को जीवन भर का दर्द दे जाता है.