ब्लू व्हेल, मोमो, कीकी के बाद अब ये गेम ले रही है बच्चों की जान, नाबालिग ने लगाई फांसी
प्रतिकात्मक तस्वीर(फाइल फोटो )

गेम की लत बच्चें हो या जवान सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर ही लेते हैं. वैसे गेम को लोग टाइम पास का एक बेहतर जरिया भी मानते हैं. लेकिन क्या गेम के कारण आपकी जान जा सकती है. हां ऐसा हो सकता है ब्लू व्हेल गेम (blue whale) के बारे में हर कोई अच्छी तरह से जानता है. मोमो, किकी, ड्रैगन ब्रेथ जैसे कई गेम्स भी कई लोगों के मौत का कारण पहले ही बन चुकी हैं. लेकिन इन दिनों एक गेम फिर से लोगों में खौफ का कारण बनती जा रही है. जिसका नाम मारवेल है.

मामला राजस्थान (Rajsthan) के सिरोही में आबूरोड का है. जहां पर एक नाबालिग लड़के ने आत्महत्या कर ली है. लड़के के कमरे में उसकी लाश फंदे से लटकती हुई पाई गई. मृतक लड़के का नाम विपिन शर्मा है जो की 11वीं स्टूडेंट था. वहीं जांच के दौरान पुलिस को मृतक लड़के के घर से एक कॉपी मिली है. जिसमें मारवेल गेम (Marvel Games ) का जिक्र करते हुए उसके स्टेप्स की जानकारी लिखी गई है.

यह भी पढ़ें :Miracle baby: प्रेगनेंसी के पांचवें महीने में ही पैदा हुई चॉकलेट बार के बराबर ये बच्ची,अब क्रिसमस पर जा सकेगी अपने घर

शुरुवाती जांच में अंदाजा लगाया जा रहा है कि यही गेम लड़के की मौत का कारण हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वहीं परिवार का कहना है कि लड़का बड़े ही शांत स्वभाव का था इसके अलावा वो पढ़ने में भी काफी होशियार था. बता दें कि गेम को मनोरंजन जरिया माना जाता है लेकिन वही मौत का कारण बन जाए तो क्या होगा?..