Delhi Shocker: दिल्ली में कक्षा 6 का छात्र खिलौना समझकर स्कूल ले आया पिस्तौल, मचा हड़कंप

राष्ट्रीय राजधानी के नजफगढ़ में 10 वर्षीय छात्र के स्कूल बैग से एक पिस्तौल बरामद की गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि छात्र ने सोचा कि यह कोई खिलौना है और वह इसे अपने साथ स्कूल ले गया.

Credit -Pixabay

Delhi Shocker: राष्ट्रीय राजधानी के नजफगढ़ में 10 वर्षीय छात्र के स्कूल बैग से एक पिस्तौल बरामद की गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि छात्र ने सोचा कि यह कोई खिलौना है और वह इसे अपने साथ स्कूल ले गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार को दीपक विहार इलाके में एक निजी स्कूल में हुई. अधिकारी ने बताया कि नजफगढ़ पुलिस थाने को इस बारे में सूचना मिली, जिसके बाद स्कूल पहुंचने पर पुलिस टीम को पता चला कि कक्षा छह के छात्र के बैग में उसके पिता की लाइसेंसी पिस्तौल थी. पिस्तौल में ‘मैगजीन’ नहीं थी.

स्कूल प्रबंधन ने छात्र की मां को बुलाया, जिसने कहा कि उनके पति के पास लाइसेंसी पिस्तौल थी. अधिकारी ने कहा, "महिला ने बताया कि उसके पति की कुछ महीने पहले मौत हो गई थी और उसने पिस्तौल पुलिस थाने में जमा कराने के लिए बाहर रखी थी."

ये भी पढे़ं: Delhi Adult Clip on Adv Board: कनॉट प्लेस में विज्ञापन बोर्ड पर चलने लगी एडल्ट क्लिप, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

अधिकारी ने कहा कि बच्चे ने पुलिस टीम को बताया कि उसने सोचा कि यह कोई खिलौना है. पुलिस ने पिस्तौल के लाइसेंस का सत्यापन किया, उसे वैध पाया तथा यह पाया कि मामले में कोई संज्ञेय अपराध नहीं हुआ है. अधिकारी ने कहा, "पिस्तौल को उसी दिन छात्र की मां ने पुलिस के गोदाम में जमा करवा दिया."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\