दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर 42 लाख रुपए की विदेशी करेंसी के साथ एक शख्स गिरफ्तार, परफ्यूम की बोतल में छिपाया था पैसा
बदलते वक्त के साथ तस्करी से जुड़े तस्कर भी अपना काला धंधा बढ़ाने के लिए नए-नए तरीके तलाश रहे हैं. तो वहीं चोरी से विदेशी मुद्रा लेकर आने वाले भी इस मामले में पीछे नहीं है. एक बार फिर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport ) से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्स को सीआईएसएफ ( Central Industrial Security Force ) के जवानों ने जब शक होने पर रोका तो उसके पास 42.35 लाख रुपये के विदेशी करेंसी बरामद हुआ. पकड़े गए शख्स की तरकीब देखकर पकड़ने वाले अधिकारी भी भौंचक्के रह गए. पकड़े गए शख्स का नाम मोहम्मद अर्शी बताया जा रहा है. इस शख्स के पास से सऊदी रियाल ( Saudi Riyal ) 1,97,500 और 2,000 कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) बरामद हुआ है.
बदलते वक्त के साथ तस्करी से जुड़े तस्कर भी अपना काला धंधा बढ़ाने के लिए नए-नए तरीके तलाश रहे हैं. तो वहीं चोरी से विदेशी मुद्रा लेकर आने वाले भी इस मामले में पीछे नहीं है. एक बार फिर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport ) से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्स को सीआईएसएफ ( Central Industrial Security Force ) के जवानों ने जब शक होने पर रोका तो उसके पास 42.35 लाख रुपये के विदेशी करेंसी बरामद हुआ. पकड़े गए शख्स की तरकीब देखकर पकड़ने वाले अधिकारी भी भौंचक्के रह गए. पकड़े गए शख्स का नाम मोहम्मद अर्शी बताया जा रहा है. इस शख्स के पास से सऊदी रियाल ( Saudi Riyal ) 1,97,500 और 2,000 कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) बरामद हुआ है.
पकड़ा गया शख्स मोहम्मद अर्शी विदेशी करेंसी को पर्फ्यूम की बोतल और पाउच में छुपा कर रखी गई थी. जब पकड़ा गया तो उसकी पोल खुल गई. वहीं पकड़े गए शख्स को कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया गया है. जब इस मामले की जांच में जुट गए हैं. बता दें कि इससे पहले सीआईएसएफ ने एक यात्री के पास से पके हुए मीट के टुकड़ों, मूंगफली और बिस्किट में छिपाकर रखी गई 45 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा बरामद किया था. यह भी पढ़ें:- पत्नी पर था धोखा देने का शक, दुबई में भारतीय ने अपने जीवनसाथी को दी दर्दनाक सजा.
गौरतलब हो कि पिछले साल बैंकॉक जा रहे एक व्यक्ति को अवैध रूप से करीब 1.02 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा रखने के मामले में पकड़ा गया था. अनिल कुमार नामक यात्री की गतिविधियां संदिग्ध लगी जिसके बाद सीआईएसएफ जवान के पास से 80,450 यूरो, 33,150 पाउंड बरामद की गई जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 1.02 करोड़ रुपये थे. इस राशि को बैग में छिपाकर रखा गया था.