Delhi Building Collapsed: दिल्ली के कबीर नगर में इमारत ढही, दो लोगों की मौत
(Photo : X)

नई दिल्ली, 21 मार्च : उत्तरपूर्वी दिल्ली के कबीर नगर इलाके में दो मंजिला इमारत ढह गई. जिसमें दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. इमारत का इस्तेमाल कपड़ा फैक्ट्री के रूप में किया जा रहा था. मृतकों की पहचान अरशद (30) और तौहीद (20) के रूप में हुई है. जबकि घायल रेहान (22) की हालत गंभीर बनी हुई है. रेहान का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

उत्तरपूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जॉय टिर्की ने कहा, रात 2:16 बजे वेलकम इलाके में कबीर नगर में एक दो मंजिला पुरानी इमारत ढहने की सूचना मिली. इसके तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. तीन मजदूर मलबे में फंसे हुए थे. तीनों को निकाला गया और जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे मजदूर की हालत गंभीर है. यह भी पढ़ें : संजय राउत ने मोदी की तुलना औरंगजेब से की, BJP ने कहा: देश की जनता देगी ऐसे हमलों पर करारा जवाब

डीसीपी ने आगे कहा कि इमारत मालिक की पहचान शाहिद के रूप में की गई है और उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं. मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आगे की जांच की जा रही है. दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि इमारत ढहने की सूचना मिलने के बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं.