मुंबई: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की बिगड़ते हालात को लेकर शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी (Parliamentary Standing Committee) की तरफ से शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) समेत कुछ नेता शामिल नहीं हुए. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से गंभीर का एक तस्वीर शेयर करते हुए तंज कसते हुए मजाक उड़ाया गया कि प्रदूषण पर सियासत करने की बात हो तो वे हमेशा आगे रहते हैं, लेकिन जब काम करने की बात आती है तो हमेशा अपनी जिम्मेदारी से भागते हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी की तरफ से किये गए इस तंज के बाद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर पलटवार किया है.
गंभीर ने आप द्वारा उनका मजाक उड़ाये जाने को लेकर उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कैप्शन में लिखा कि मेरा मजाक उड़ाने से अगर दिल्ली में प्रदूषण कम हो जाए तो जी भर कर मेरा मजाक उड़ा लीजिये. उन्होंने अपने स्टेटमेंट में अपने निर्वाचन क्षेत्र और मेरे शहर में किये कामों के बारे में भी लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि प्रति मेरी प्रतिबद्धता को उस कार्य से आंका जाना चाहिए जो वहां हो रहा है. उन्होंने अपने इलाके में स्कूल, सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाने, गरीबों को मुफ्त भोजन प्रदान करने समेत किये गए कई कामों के बारे में लिखा है. जिसे उन्होंने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र में किया है. यह भी पढ़े: दिल्ली में प्रदूषण पर बैठक में भाग लेने की जगह इंदौर में जलेबी खाते दिखे पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर, AAP ने ट्वीट कर कसा तंज
My work will speak for itself!
P.S. Agar mujhe gaali dene se Dilli ka pollution kam hoga to AAP jee bhar ke gaali dijiye. cc: Trolls pic.twitter.com/bRyYoFB02c
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 15, 2019
दरअसल क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने अपने ट्वीटर हैंडल पर गौतम गंभीर की जलेबी खाते हुए एक तस्वीर शेयर किया. इस तस्वीर को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से रिट्वीट कर गंभीर का मजाक उड़ाते हुए दिल्ली में शुक्रवार को होने वाली बैठक में बारे में ए साडी बातों को कहा गया.
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से प्रदूषण को लेकर गुडवत्ता इतनी खराब हो गई चुकी है कि लोगों को घर से बाहर निकलना दूभर हो गया था. हालत ऐसी हो गई है कि बच्चों के स्वास्थ को देखते हुए दिल्ली की स्कूलों को 14 और 15 नवंबर दो दिन के लिए बंद करना पड़ा.