लॉकडाउन तोड़ने के आरोप पर मनोज तिवारी ने दी सफाई, कहा- क्रिकेट खेलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया, मास्क भी पहना था

मनोज तिवारी ने कहा, गृह मंत्रालय की तरफ से स्टेडियम को बिना दर्शकों के खोलने की इजाजत दी गई है. इसी आधार पर मैं वहां गया और क्रिकेट खेला. तिवारी ने कहा कि खेल के दौरान सभी तरह के नियमों का पालन किया गया.

लॉकडाउन तोड़ने के आरोप पर मनोज तिवारी ने दी सफाई, कहा- क्रिकेट खेलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया, मास्क भी पहना था
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Photo Credit- ANI)

नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) कोरोना लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान हरियाणा के सोनीपत जिले के शेखपुरा गांव में सोमवार को क्रिकेट खेलने पहुंचे. इस दौरान तिवारी सोशल डिस्टेसिंग और सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. सांसद मनोज तिवारी पर कोरोना वायरस लॉकडाउन तोड़ने का आरोप लगा. तमाम आरोपों पर अब मनोज तिवारी ने सफाई दी है. मनोज तिवारी ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा, 'मैंने कोई सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया और हमेशा लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन किया है.

मनोज तिवारी ने कहा, गृह मंत्रालय की तरफ से स्टेडियम को बिना दर्शकों के खोलने की इजाजत दी गई है. इसी आधार पर मैं वहां गया और क्रिकेट खेला. तिवारी ने कहा कि खेल के दौरान सभी तरह के नियमों का पालन किया गया. मनोज तिवारी ने कहा,'' हमने पूरे एहतियात के साथ क्रिकेट खेला. वहां मौजूद सभी लोग कोरोना लक्षण रहित थे और थर्मल स्कैनिंग के बाद ही आए थे. यह भी पढ़ें- लॉकडाउन का उल्लंघन कर क्रिकेट खेलने सोनीपत पहुंचे दिल्ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी, न पहना मास्क और न किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन (Watch Photos & Videos) 

मनोज तिवारी ने दी सफाई-

दिल्ली बीजेपी चीफ ने कहा, हमने मास्क भी लगाया था. हो सकता है, कुछ क्षण के लिए उतर गया हो क्योंकि खलते समय ऑक्सिजन की जरूरत होती है. लॉकडाउन के नियमों का मैं पूरा सम्मान करता हूं. लिहाजा इन्हें तोड़ने का कोई सवाल नहीं है. न ही इसकी कोई मंशा है.''

बता दें कि, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट खेलने दिल्ली से हरियाणा के सोनीपत पहुंचे थे. इस दौरान वे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आए. उनकी कई तस्वीरें बिना मास्क की नजर आई. क्रिकेट खेलने पहुंचे मनोज तिवारी ने इस दौरान लोगों को गाना भी सुनाया. यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.


संबंधित खबरें

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया नया कैंपेन सॉन्ग, मनोज तिवारी बोले - 'घोषणापत्र की झलक'

Manoj Tiwari Birthday Special: मनोज तिवारी ने जब Filamchi Music Awards पर अपने गानों से बांधा समा, अभिनेता-राजनेता के जन्मदिन पर खास (Watch Video)

Akshay Kumar Reveals Reason Behind Box Office Failures: अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्में फ्लॉप होने के लिए OTT को ठहराया जिम्मेदार, बोले - 'कोविड ने बदल दी दर्शकों की आदतें'

PM Cares Fund: कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए 4,500 से अधिक बच्चों के लिए इस्तेमाल हुए 346 करोड़ रुपये

\