दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International airport ) पर स्थित एटीसी टॉवर (ATC Tower) गणतंत्र दिवस (Republic Day 2020) के तीन दिन पहले ही तिरंगे रंग की लाइट्स से जगमगा रहा है. टॉवर के ऊपरी हिस्से में केसरियां रंग की लाइट्स लगाई गई है, बीच में सफेद रंग की लाईट और सबसे नीचे हरे रंग की लाईट झिलमिला रही है. तिरंगे के रंगों में रंगी भारत की सबसे ऊँची इमारत एटीसी टॉवर बहुत ही सुंदर दिखाई दे रही है. ये इमारत अभी कुछ ही महीनों पहले ही बनाई गई है, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) द्वारा इस इमारत का उद्घाटन किया गया था.
ये भारत की सबसे ऊंची इमारत है. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर 102-मीटर लंबा बना ये टॉवर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) आधुनिक तकनीक से लैस है. पुरानी एटीसी टॉवर की ऊंचाई 60-मीटर थी और इसका उपयोग बैक-अप के रूप में किया जाता था. पुराने एटीसी में 28 वर्कस्टेशन थे. यदि हम नए की तुलना पुराने के साथ करते हैं, तो नए में 26वें और 12वें लेवल पर 21 अतिरिक्त कंट्रोलर पोजीशन हैं, साथ ही 25वें लेवल पर ग्राउंड कंट्रोलर भी हैं. यह भी पढ़ें: दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर होनेवाले परेड में CRPF की महिला बाइकर्स होगी शामिल, करेंगी डेयरडेविल स्टंट
देखें ट्वीट:
ATC Tower at Delhi's Indira Gandhi International airport lit up in tricolour ahead of Republic Day. pic.twitter.com/lHrwUUkfgt
— ANI (@ANI) January 23, 2020
गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत में इमारतें तिरंगे रंग की लाइट्स से टिमटिमाती हुई नजर आ रही हैं. इस अवसर पर दिल्ली के राजपथ मैदान में होनेवाले परेड में पहली बार महिला सीआरपीएफ टीम बुलेट पर कलाबाजियां दिखाएंगी.