Delhi Assembly Elections 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आज पूरे राज्यभर में मतदान किये जा रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) भी अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची. इतना ही नहीं, मतदान करने के बाद तापसी ने परिवार के साथ अपनी एक फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस से भी मतदान करने की अपील की.
तापसी ने इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो शेयर करते हुए लिखा, "पन्नू परिवार ने वोट किया, क्या आपने वोट किया?" ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया मतदान, कहा- AAP तीसरी बार करेगी सत्ता में वापसी
Taapsee Pannu casts vote with family, says 'every vote counts'
Read @ANI story | https://t.co/X1A2IvJVuw pic.twitter.com/dCp3otL5O7
— ANI Digital (@ani_digital) February 8, 2020
इसी के साथ तापसी ने अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ पोलिंग बूथ पर जाते समय अपनी एक सेल्फी फोटो भी शेयर की है.
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, तापसी ने शुक्रवार को ही मतदान करने के लिए अपनी मॉम के साथ अपने होमटाउन दिल्ली वापस आई हैं. ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: राजधानी की 70 सीटों पर वोटिंग आज, 1.47 करोड़ मतदाता चुनेंगे नई सरकार
बतातें चलें कि 70 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू किये गए. ऐसे में राजनीति समेत अन्य कई क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियां आज मतदान केंद्र पर नजर आईं. चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को घोषित किये जाएंगे.