दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: BJP सांसद रवि किशन का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला कहा- हनुमान जी को आप बुड़बक नहीं बना सकते
रवि किशन और अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच तनातनी जारी है. वोटरों को लुभाने और लोगों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने को लेकर पार्टियां एड़ी चोटी का दम लगाती दिखाई दे रही हैं. ऐसे में अब शाहीन बाग का मुद्दा यहां काफी गरमाया हुआ है. बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) इस मुद्दे को लेकर एक दूसरे को घेरने की कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में अब बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है.

रवि किशन ने मीडिया को दिए हुए बयान में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा, "केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने पर भाजपा सांसद, रवि किशन: केजरीवाल को अचानक शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने के बाद अब उनको याद आ गया कि मैं हिन्दू हूं. हनुमान जी को अब ये बुड़बक नहीं बना सकते, हनुमान चालीसा पढ़ें या पेड़ पर उल्टा लटक जाएं ये चुनाव वो हार रहे हैं."

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: AAP आज जारी करेगी घोषणापत्र, पार्टी इन मुद्दों को कर सकती है शामिल

आपको बता दें कि दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. जिसमें से आप (AAP) के खाते में 62 सीटें हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी के पास 4 सीट और 4 सीटें खाली हैं. वही दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल वर्ष 2015 से शुरू हुआ और 22 फरवरी 2020 तक चलने वाला है.