नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के लिए महज कुछ ही दिन बचे हुए है. सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हुई है. इसी बीच चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक (Delhi Police Commissioner Amulya Patnaik) के कार्यकाल को बढ़ाने की मंजूरी दी है. रिपोर्ट के अनुसार गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर के कार्यकाल को एक महीने तक बढ़ाने का आग्रह किया था. वैसे पटनायक कल सेवानिवृत्त होने वाले थे.
बता दें कि राजधानी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए यहां प्रमुख सरकारी अधिकारियों के सेवा विस्तार या नयी नियुक्ति के लिए चुनाव आयोग की अनुमति जरूरी है. पटनायक को जनवरी 2017 में दिल्ली पुलिस प्रमुख नियुक्त किया गया था. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: CAA-NRC पर चल रहे विवाद के बीच राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा- मुस्लिम भाइयों को कोई छू नहीं सकता है
ANI का ट्वीट-
#UPDATE Election Commission has approved the extension of Delhi Police Commissioner Amulya Patnaik. https://t.co/f2mk1tS8iw
— ANI (@ANI) January 30, 2020
ज्ञात हो कि 8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यही कारण है कि गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग से अमूल्य पटनायक का कार्यकाल बढ़ाने की अपील की थी. दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे.