फाइव स्टार होटल में गुंडागर्दी करने वाले आशीष पांडेय ने पटियाला हाउस कोर्ट में किया सरेंडर

बता दें कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश की पुलिस (बसपा) के पूर्व सांसद के बेटे की तलाश में जुटी हुई थी. बसपा सांसद के बेटे ने दिल्ली के एक होटल में रविवार को एक व्यक्ति को बंदूक दिखाकर धमकी दी थी.

आरोपी आशीष पाण्डेय ( Photo Credit: ANI )

नोएडा: दिल्ली के पांच सितारा हयात होटल में 13 अक्टूबर की रात गुंडागर्दी करने वाला आशीष पांडेय ने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया. फरार आशीष पांडे ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर किया है. आशीष ने मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह  के सामने सरेंडर किया. इससे पहले आशीष ने एक वीडियो भी जारी किया है और अपना पक्ष उसमें रखा है.

इससे पहले आशीष के भाई और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के विधायक रितेश पांडेय ने चिट्ठी लिखकर संकेत दिया है कि आशीष जल्द सरेंडर कर सकता है. आशीष पाण्डेय बंदूक लहराने और दंबगई दिखाने के मामले में फरार चल रहा था.

बता दें कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश की पुलिस (बसपा) के पूर्व सांसद के बेटे की तलाश में जुटी हुई थी. बसपा सांसद के बेटे ने दिल्ली के एक होटल में रविवार को एक व्यक्ति को बंदूक दिखाकर धमकी दी थी. जिसके बाद आशीष पांडेय के मोबाइल फोन का सिग्नल अंतिम बार नेपाल की सीमा के पास स्थित उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का दिखाई दिया था.

क्या है पूरा मामला

दरअसल दक्षिणी दिल्ली में स्थित पांच सितारा होटल हयात में 13 अक्टूबर की रात विवाद हुआ था. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें बीएसपी के पूर्व विधायक का बेटा आशीष पांडेय सरेआम हाथ मे पिस्टल लिये राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाता दिखाई दिया. इसमें उनके हाथ में एक पिस्टल भी था और एक कपल को धमकी देते नजर आए. इस दौरान जमकर गली गलौज भी की.

Share Now

\