Delhi Budget: केजरीवाल सरकार आज पेश करेगी अपना 10वां बजट, 'रामराज्य' के कॉन्सेप्ट पर AAP का फोकस

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार आज अपना 10वां बजट पेश करेगी. दिल्ली सरकार का सोमवार को विधानसभा में पेश किया जाने वाला वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट ‘राम राज्य’ की अवधारणा पर आधारित होने की संभावना है.

Arvind Kejriwal | PTI

नयी दिल्ली, तीन मार्च:  दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार आज अपना 10वां बजट पेश करेगी. दिल्ली सरकार का सोमवार को विधानसभा में पेश किया जाने वाला वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट ‘राम राज्य’ की अवधारणा पर आधारित होने की संभावना है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक बजट में चुनावी साल में सभी वर्गों के लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है. आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के सूत्रों ने रविवार को कहा कि चुनावी वर्ष में बजट में समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ होने की संभावना है.  Read Also: पूरे देश का बोझ दिल्ली ने उठा रखा है... CM केजरीवाल बोले- दिल्ली मॉडल देश को दे रहा दिशा.

एक सूत्र ने कहा, ‘‘इस बार बजट ‘राम राज्य’ की अवधारणा पर आधारित होने की संभावना है. यह आप सरकार का 10वां बजट होगा. बजट में राम के सिद्धांतों के अनुरूप समाज के हर वर्ग के लिए प्रावधान किए जाएंगे.’’ लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अक्सर ‘‘राम राज्य’’ की अवधारणा के बारे में बात करते रहे हैं. अपने गणतंत्र दिवस भाषण में उन्होंने कहा था कि आप सरकार ने ‘राम राज्य’ के 10 सिद्धांतों को अपनाया है और लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, मुफ्त बिजली और पानी प्रदान करने के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है.

पिछले साल मार्च में कैबिनेट में शामिल होने के बाद दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी अपना पहला बजट पेश करेंगी. सरकार अनधिकृत कॉलोनियों में विभिन्न पहल के लिए बजट में 1,000 करोड़ रुपये आवंटित कर सकती है.

दिल्ली सरकार का बजट पेश होने से पहले केजरीवाल सरकार में वित्त मंत्री आतिशी ने विधानसभा में शुक्रवार को कहा था कि केजरीवाल सरकार के काम रोकने की हर संभव कोशिश हुई, फिर भी पिछले एक साल में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है, दिल्ली सरकार का राजस्व बढ़ा है और लगातार हर साल की तरह केजरीवाल सरकार का बजट मुनाफे में रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\