पुलवामा आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश है. इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लेने के लिए जगह और वक्त अपने हिसाब से तय कर ले. इस बाबत शुकवार को सीसीएस की बैठक के बाद शनिवार को सभी दलों की बैठक बलाई गई है. संसद भवन की लाइब्रेरी में पुलवामा हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह सभी पार्टियों को जानकारी देंगे. सीसीएस की बैठक में लिए गए फैसलों से सभी दलों को अवगत कराया जाएगा.
वहीं नेशनल इन्वेस्टिगेशन टीम की एक टीम पुलवामा में आगे की जांच के लिए शनिवार को श्रीनगर पहुंच चुकी है. शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी यहां फोरेंसिक एक्सपर्ट की एक टीम के साथ आए थे. इस मीटिंग में कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद, एनसीपी से शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारुख अब्दुल्ला, शिवसेना से संजय राउत और एलजेपी से रामविलास पासवान भी हिस्सा लेने पहुंचे हैं. यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: फिदायीन हमलावर आदिल के पिता ने बताई बेटे की कहानी, कहा- मैं पहले इस दर्द से गुजर चुका हूं
Delhi: All party meeting called by central govt. underway at the Parliament. #PulwamaAttack pic.twitter.com/OqeqgzteE1
— ANI (@ANI) February 16, 2019
विपक्ष देगा सरकार का साथ
इस बैठक से पहले पूरे विपक्ष ने सरकार को समर्थन की बात कही है. शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रेस कांफ्रेस कर के सरकार को समर्थन की बात कही राहुल ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सरकार और जवानों के परिवार के साथ खड़े हैं. मीटिंग से पहले गुलाम नबी आजाद ने बताया कि हम सब सुरक्षाबलों के साथ खड़े हैं. लेकिन मीटिंग में क्या होने वाला है, इसकी उन्हें अभी कोई जानकारी नहीं है. आजाद ने स्पष्ट कहा कि उनकी पार्टी आतंकवाद से लड़ने के लिए सरकार का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि यह बातचीत का वक्त नहीं है और ऐसा करना बेवकूफी होगी.
सेना को बदले की आजादी
पीएम ने कहा यह हमला करके आतंकी संगठन बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं, इसकी बहुत कीमत उन्हें चुकानी होगी. हमले के पीछे जो ताकते हैं हमले के जो भी गुनहगार हैं उन्हें उनके किए की सजा जरुर मिलेगी. पीएम ने कहा देश एक साथ है. अब देश का एक ही स्वर है. लड़ाई हम जीतने के लिए लड़ रहे हैं. हमारा पड़ोसी अगर ये समझ रहा है कि जिस तरह की साजिश वो रच रहा है उससे भारत में स्थिरता पैदा करने में सफल हो जाएगा, तो यह ख्वाब छोड़ दे. यह कभी नहीं हो पाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि सुरक्षबलों को पूरी आजादी है, गुनहगारों को सजा जरुर मिलेगी.