राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर और बिगड़ गया है, गुरुवार की सुबह प्रदूषण बहुत ज्यादा देखा गया. आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 305 (बहुत खराब श्रेणी) में था, IGI एयरपोर्ट (T3) के आसपास 226 (खराब श्रेणी) में. वहीं दूसरी ओर, लोधी रोड के पास वायु गुणवत्ता 181 (मध्यम श्रेणी) में थी, और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार आरके पुरम में 287 (खराब श्रेणी) में थी. यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पिछले साल की तुलना में इस दीवाली अधिक- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
दिल्ली में पिछले चार सालों में दीवाली पर सबसे खराब प्रदूषण का स्तर दर्ज किया गया, क्योंकि यह स्टब बर्निंग, पटाखों और प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के संयुक्त प्रभाव के कारण हुआ. साल 2016 के दीवाली के एक दिन बाद भी हवा की गुणवत्ता सबसे खराब थी.
देखें ट्वीट:
Delhi: Air Quality Index (AQI) in Anand Vihar at 305 (very poor category), around IGI Airport (T3) at 226 (poor category), around Lodhi Road at 181 (moderate category), and in RK Puram at 287 (poor category) as per data by Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/njaBU0e8ji
— ANI (@ANI) November 19, 2020
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता दीवाली में पटाखे जलाने के बाद और खराब हो गई. दिल्ली के लिए केंद्र सरकार के ‘एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम’ ने भी कहा कि दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता गुरुवार और शुक्रवार को ‘मध्यम’ श्रेणी में और ‘खराब’ श्रेणी के निचले स्तर पर बने रहने की संभावना है.