Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में फिर खतरनाक हुआ प्रदूषण का स्तर, अगले दो दिनों में और बिगड़ सकते हैं हालात

दिल्ली-एनसीआर की हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक गुरुवार को को लोधी रोड पर पीएम 2.5 स्तर 297 (खराब स्तर) और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर 346 (बेहद खराब स्तर) दर्ज किया गया.

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक गुरुवार को को लोधी रोड इलाके (Lodhi Road) पर पीएम 2.5 स्तर 297 (खराब स्तर) और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम एरिया (Jawaharlal Nehru Stadium) में एक्यूआई 346 (बेहद खराब स्तर) दर्ज किया गया. बता दें कि बीते कुछ दिनों में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम हो गया था. कुछ दिनों तक दिल्ली की हवा थोड़ी साफ हुई थी लेकिन इसका असर कुछ खास नहीं रहा. रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुवार से अगले दो दिनों तक प्रदूषण की स्थिति और खराब हालत तक पहुंच जाएगी. बुधवार से ही राजधानी में यह बदलाव दिख रहा है.

बुधवार से हवाओं की गति थमने के साथ ही वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. जिसकी वजह से पीएम 2.5 के स्तर में तेजी से इजाफा हो रहा है. सफर और आईएमडी के अनुसार 21 और 22 नवंबर को प्रदूषण दिल्लीवालों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. 23 नवंबर शनिवार से हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण से राहत मिलने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली प्रदुषण को लेकर विशेषज्ञों ने किया खुलासा, राज्य से सटे NCR में सांस लेना फेफड़ों के लिए खतरनाक. 

फिर खतरनाक हुआ प्रदूषण का स्तर-

सफर के मुताबिक हवाओं की गति तेज होने के बाद राजधानी को प्रदूषण से राहत मिलेगी. हवाओं की गति धीमी रहने के कारण अगले दो दिनों के दौरान एक्यूआई बेहद खराब से गंभीर स्तर पर रह सकता है. बुधवार से एनसीआर के कई शहर में प्रदूषण का स्तर कई गुना बढ़ रहा है. सीपीसीबी के एयर बुलेटिन के अनुसार बुधवार को दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 301 रहा.

बता दें कि दीवाली के बाद राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण राजधानी के लोगों के लिए खतरनाक बना हुआ है. इस बीच वायु प्रदूषण इतना ज्यादा जहरीला था कि पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम एवं नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) को दिल्ली-एनसीआर में स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करना पड़ा. राजधानी के प्रदूषण से निजात पाने के लिए दिल्ली सरकार लगातार कोशिशों में जुटी है.

Share Now

\