नई दिल्ली, 17 जनवरी 2021. राजधानी दिल्ली में ठंड और कोहरे के बीच फिर एक बार हवा की गुणवत्ता बहुत खराब हो गई है. जानकारी के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर (Delhi Air Pollution) श्रेणी में पहुंच गई है. जिससे दिल्ली में लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 428 दर्ज किया गया है.
ज्ञात हो कि दिल्ली के सटे गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है. दिल्ली में AQI 428 दर्ज हुआ है. इससे पहले शुक्रवार को राजधानी से सटे नोएडा में AQI 434 पहुंच गया था. यह भी पढ़ें-Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी हुई 'बेहद खराब', 11 और 12 दिसंबर को बारिश के साथ सुधार की संभावना
ANI का ट्वीट-
Delhi's air quality continues to remain in 'severe' category, with overall AQI standing at 428, says System of Air Quality & Weather Forecasting & Research pic.twitter.com/bIn4trp4Rk
— ANI (@ANI) January 17, 2021
वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने भी कहा है कि दिल्लीवालों को फिलहाल कोहरे से राहत अभी नहीं मिलने वाली है. हवा की गति धीरे होने से स्थानीय जनित प्रदूषक तत्वों का जमाव एक जगह हो गया है. जिसके कारण वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. इससे पहले शनिवार को घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 50 से अधिक विमानों की उड़ान में देरी हुई थी.