Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल, SC ने कहा- अगले दो दिन में ठीक होने चाहिए हालात
दिल्ली (Photo: ANI)

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इस गंभीर मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सख्ती दिखाई. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा, "दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में है और अगले 2 से 3 दिनों में वायु गुणवत्ता और कम हो जाएगी. आपातकालीन निर्णय लें. हम बाद में दीर्घकालिक समाधान देखेंगे." Most Polluted Cities: दुनिया का सबसे अधिक प्रदूषित शहर है दिल्ली, टॉप 10 में भारत की ये 3 जगहें शामिल.

सीजेआई रमणा ने सॉलिसिटर जनरल से कहा कि प्रदूषण कैसे नियंत्रित होगा ये बताएं. उन्होंने कहा, हमारा किसी सरकार से लेना देना नहीं है बस उपाय बताएं. “हमें घरों में भी मास्क पहनना होगा. छोटे बच्चों को इस हालत में स्कूल जाना पड़ रहा है. प्रदूषण से उनके फेफड़े खराब हो सकते हैं. इसके बारे में भी दिल्ली सरकार को सोचना चाहिए.

सीजेआई ने कहा कि प्रदूषण को लेकर कड़े कदम उठाइए, अगले दो-तीन दिन में हालात बेहतर होने चाहिए. कोर्ट ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार ने स्मॉग टावर लगाए थे, उनका क्या हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण के लिए किसानों को कोसना अब एक फैशन बन गया है चाहे वह दिल्ली सरकार हो या कोई और. केंद्र ने पूछा पटाखों पर बैन था, उसका क्या हुआ? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि प्रदूषण से निपटने के लिए उसने क्या कदम उठाए हैं.

दिल्ली सरकार से सुप्रीम कोर्ट से कहा, 'आपने राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूल खोल दिए हैं और अब बच्चे प्रदूषण के संपर्क में हैं. यह केंद्र का नहीं बल्कि आपका अधिकार क्षेत्र है. उस मोर्चे पर क्या हो रहा है? SC से कहा कि पराली समस्या का हिस्सा हो सकती है लेकिन एकमात्र कारण नहीं है.

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता (Air Quality) ‘गंभीर’ की श्रेणी में रही और इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) 473 रहा. राष्ट्रीय राधानी से सटे नोएडा और गुरुग्राम में एक्यूआई क्रमश: 587 और 557 दर्ज किया गया. दिल्ली में सुबह दस बजे एक्यूआई 473 रहा. लोधी रोड, दिल्ली विश्वविद्यालय, आईआईटी दिल्ली, पूसा रोड और दिल्ली हवाई अड्डे पर एक्यूआई क्रमश: 489, 466, 474, 480 और 504 रहा.