Delhi Acid Attack Case: दिल्ली पुलिस व महिला आयोग ने तेजाब बेचने के लिए Flipkart और Amazon को जारी किया नोटिस, आरोपी ने ऑनलाइन खरीदा था एसिड
Acid Attack (Photo Credit: Pixabay)

Delhi Acid Attack Case: दिल्ली पुलिस और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने फ्लिपकार्ट और अमेजन को उनके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए तेजाब बेचने के लिए नोटिस जारी किया है. दिल्ली में एक लड़की पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आने के बाद स्वाति मालीवाल ने नोटिस जारी किया है. Delhi Acid Attack: छात्रा पर एसिड अटैक मामले में DCW ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

दिल्ली पुलिस ने फ्लिपकार्ट को द्वारका में 17 साल की लड़की पर तेजाब हमले के मामले में नोटिस जारी किया है. आरोपी ने कथित तौर पर फ्लिपकार्ट के माध्यम से तेजाब खरीदा था.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने साल 2013 में ही एसिड बेचने को लेकर प्रॉपर गाइडलाइन और कानून बनाया था. इसे प्‍वाइजन एक्‍ट में शामिल किया गया और कहा गया कि बिना लाइसेंस के एसिड की बिक्री नहीं की जा सकेगी. जाहिर है कि इसे बेचने वाले के पास पहले से ही सरकारी मंजूरियां होती हैं. अगर बात ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म की हो तो यहां भी रजिस्‍टर्ड होने वाले सेलर पहले से लाइसेंस लेकर ही एसिड बेच सकते हैं.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली में तेजाब की खुदरा ब्रिकी पर प्रतिबंध के बाद भी तेजाब बाजार में सब्जी की तरह बिक रहा है. तेजाब की ब्रिकी को लेकर कई सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने सवाल उठाते हुए कहा है कि तेजाब पर प्रतिबंध सिर्फ कागजों तक सीमित है.

वहीं इस मामले पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का भी बयान सामने आया है. गौतम गंभीर ने कहा कि तेजाब फेंकने वालों को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए. ऐसे अपराध करने वालों में भयंकर दर्द पैदा करना जरूरी है.