Delhi Acid Attack: छात्रा पर एसिड अटैक मामले में DCW ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस
Acid Attack (Photo Credit: Pixabay)

Delhi Acid Attack:  दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने बुधवार को 17 वर्षीय स्कूली छात्रा पर तेजाब हमले का संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस को इस संबंध में नोटिस जारी किया.  पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका इलाके में जब युवती अपने स्कूल जा रही थी, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उस पर तेजाब फेंक दिया.  बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

डीसीडब्ल्यू सदस्य वंदना सिंह और फिरदौस खान ने अस्पताल में युवती से मुलाकात की और उसके परिवार से बातचीत की. आयोग ने पीड़िता और उसके परिवार को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। बच्ची के साथ आयोग की एक टीम भी अस्पताल में तैनात है.

डीसीडब्ल्यू ने मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने मामले में गिरफ्तार आरोपियों के विवरण के साथ प्राथमिकी की प्रति मांगी है। इसने युवती और उसके परिवार द्वारा उसे धमकियों के संबंध में की गई किसी भी शिकायत के साथ-साथ उस पर की गई कार्रवाई का विवरण भी मांगा है.

जिस दुकान से तेजाब खरीदा गया था, उसका विवरण सहित तेजाब बेचने वाले के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्योरा भी मांगा गया है. इसके अलावा, गृह विभाग को भेजे अपने नोटिस में डीसीडब्ल्यू ने कहा है कि देश भर में खासकर राजधानी में तेजाब आसानी से उपलब्ध है. इसने बार-बार एसिड की खुदरा बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है, परंतु आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

इसके अलावा, आयोग ने हाल ही में दिल्ली में एसिड की बिक्री को विनियमित करने के लिए दिल्ली सरकार के आदेश के कार्यान्वयन में कमी पर एक रिपोर्ट भी जारी की थी। आदेश क्षेत्र के एसडीएम को औचक निरीक्षण करने और उल्लंघन के लिए 50,000 रुपये का जुर्माना लगाने का अधिकार देता है.