Delhi Fire: अनाज मंडी की उसी इमारत में फिर लगी आग, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने 20 मिनट में पाया काबू
राजधानी के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी इलाके में सोमवार को एक बार फिर आग लगने की खबर है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार सोमवार सुबह फिर उसी इमारत में आग लग गई जहां रविवार को आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई थी.
नई दिल्ली: राजधानी के रानी झांसी रोड (Jhansi Road) पर अनाज मंडी (Anaj Mandi) इलाके में सोमवार को एक बार फिर आग लगने की खबर है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार सोमवार सुबह फिर उसी इमारत में आग लग गई जहां रविवार को आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई थी. यहां एक घर में अवैध फैक्ट्री चल रही थी. सोमवार सुबह भी बिल्डिंग से धुआं निकल रहा था. फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के काम में लगी. लगभग 20 मिनट बाद आग पर काबू पा लिया गया. अनाज मंडी इलाका फिल्मिस्तान सिनेमा से सटा हुआ है और यहां से कुछ ही दूरी पर मॉडल बस्ती फायर स्टेशन हैं. सोमवार सुबह लोगों ने देखा कि फैक्ट्री में फिर से धुंआ निकलने लगा. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में अंदर पड़े सामान में आग फिर से सुलग गई.
केंद्रीय गृह मंत्रलय ने इस संबंध में दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. केजरीवाल सरकार ने भी मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं, और 7 दिन में रिपोर्ट तलब की है. वहीं रविवार को हॉस्पिटल में भर्ती घायलों में से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस ने हादसे में 43 मौतों की पुष्टि की. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि ज्यादातर मौतें धुएं में दम घुटने से हुईं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली अग्निकांड: पुलिस ने बिल्डिंग मालिक रेहान को किया गिरफ्तार, गैरइरादतन हत्या का दर्ज है केस.
रविवार को जहां हुई 43 मौतें, सोमवार को वहीं फिर लगी आग-
फैक्ट्री के मालिक रेहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के भाई को भी हिरासत में लिया है. साथ ही फैक्ट्री मालिक के कुछ रिश्तेदारों से भी पुलिस पूछताछ जारी है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस बिल्डिंग में किसी भी तरह के सुरक्षा नियामकों का ध्यान नहीं रखा गया था. एमसीडी को भी इसकी जानकारी नहीं थी. बिल्डिंग मालिक ने एनओसी के लिए फायर बिग्रेड की क्लियरेंस भी नहीं ली थी.