नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच राजधानी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया (Bawana Industrial Area) में मौजूद एक कार्ड बोर्ड फैक्ट्री (Cardboard Factory) में भीषण आग (Fire) लगने की खबर है. जानकारी के अनुसार, कार्ड बोर्ड फैक्ट्री में रविवार की सुबह अचानक आग लग गई. आनन-फानन में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग की 14 गाड़ियां (14 Fire Tender Present at Spot) पहुंची और आग पर नियंत्रण पाने की मशक्कत में जुट गईं. हालांकि यहां राहत की बात तो यह है कि इस भीषण आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि फैक्ट्री में आग कैसे लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग कार्ड बोर्ड फैक्ट्री की पहली मंजिल पर लगी है और फायर टेंडर की गाड़ियां आग बूझाने के लिए मशक्कत कर रही हैं. यह भी पढ़ें: दिल्ली: बिजवासन इलाके में गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां रवाना
कार्ड बोर्ड फैक्ट्री में आग
A fire broke out at a cardboard factory in Bawana industrial area today morning. 14 fire tenders rushed to the spot. No casualties reported: Atul Garg, Director of Delhi Fire Services pic.twitter.com/p3816cEYE2
— ANI (@ANI) May 10, 2020
दिल्ली के दमकल विभाग के अधिकारियों की मानें तो आज (रविवार) सुबह करीब 8 बजे इस फैक्ट्री में आग लगने की उन्हें सूचना मिली. सूचना मिलते ही दमकल की 14 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. घटना स्थल पर मौजूद फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाने की मशक्कत जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आग पर नियंत्रण पा लिया जाएगा.