
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के बिजवासन (Bijwasan) इलाकें में आज (शुक्रवार) तड़के एक गोदाम (Warehouse) में भीषण आग (Fire) लग गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां भेजी गई. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक दक्षिण दिल्ली में यह आग लगी है. फायर ब्रिगेड कर्मी आग को बुझाने के प्रयास में जुटे हुए है. अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है. माना जा रहा है कि यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है. हालांकि इसकी पुष्टी अभी नहीं हो सकी है. मुंबई: मालाबार हिल्स स्थित इमारत में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची
Delhi: Fire broke out at a warehouse in Bijwasan, early morning today. 14 fire tenders at the spot, no injuries so far. More details awaited. pic.twitter.com/MJiUNk11vZ
— ANI (@ANI) February 7, 2020
उल्लेखनीय है कि बीते 2 फरवरी को नोएडा सेक्टर-7 में जूते की डाई की मरम्मत करने वाली एक फैक्टरी में देर शाम आग लग गई. इस हादसे में फैक्टरी के मालिक की मौत हो गई. आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एक दमकल वाहन ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिवार को सौंप दिया.