Super-Spreader Dhabas Near Delhi: दिल्ली से सटे मुरथल के 2 मशहूर ढाबों के 75 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, कॉन्ट्रैक्ट -ट्रेसिंग जारी

सोनीपत के जिला आयुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा, "हमने बुधवार को अमरीक सुखदेव ढाबा के 360 कर्मचारियों के सैंपल इकठ्ठे किए. उनमें से 65 पॉजिटिव पाए गए." मुरथल में एक अन्य ढाबे में 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए. यह ढाबा अभिनेता धर्मेंद्र का है जिसका नाम गरम ढाबा है.

कोरोना से जंग (Photo Credit- Pixabay)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच हरियाणा के मुरथल (Murthal) में मशहूर ढाबों के 75 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. चिंता की बात यह है कि मुरथल के इन ढाबों में बड़ी संख्या में लोग खाना खाने आते हैं. अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 10,000 लोगों ने हरियाणा के मुरथल में दो लोकप्रिय हाईवे ढाबों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि संभावित संक्रमित लोगों की पहचान करने के लिए बड़े पैमाने पर कॉन्ट्रैक्ट -ट्रेसिंग का काम चल रहा है, लेकिन यह एक बड़ी चुनौती है.

सोनीपत (Sonipat) के जिला आयुक्त श्याम लाल पूनिया (Shyam Lal Poonia) ने कहा, "हमने बुधवार को अमरीक सुखदेव ढाबा के 360 कर्मचारियों के सैंपल इकठ्ठे किए. उनमें से 65 पॉजिटिव पाए गए." मुरथल में एक अन्य ढाबे में 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए. यह ढाबा अभिनेता धर्मेंद्र का है जिसका नाम गरम ढाबा है. यह भी पढ़ें | Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन और गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो 7 सितंबर से होगी शुरू. 

श्याम लाल पूनिया ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में सुपर-स्प्रेडर ढाबों में जाने वाले सभी ग्राहकों का पता लगाना एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि सोनीपत जिला प्रशासन ढाबों पर कर्मचारियों का टेस्ट करने के लिए एक स्क्रीनिंग ड्राइव चला रहा है और इस प्रक्रिया के दौरान इन मामलों का पता चला था. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए ढाबों पर नियमित जांच करता रहता है कि वे सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें.

दिल्ली से लगभग 70 किलोमीटर दूर मुरथल में हाईवे के किनारे स्थित इन ढाबों में राष्ट्रीय राजधानी और चंडीगढ़ के बीच यात्रा करने वाले हजारों लोगों द्वारा अक्सर देखे जाते हैं. ये ढाबे और अपने परांठे के लिए जाने जाते हैं. यह आसपास के जिलों में रहने वाले लोगों के लिए वीकेंड के नाश्ते और देर रात की सैर का एक लोकप्रिय स्थान है.

Share Now

\