दिल्ली: मार्केट में 3 घंटे से ज्यादा समय तक बेहोश रहने के बाद 65 वर्षीय शख्स की मौत, कोविड-19 के खौफ के चलते मदद के लिए कोई नहीं आया आगे, देखते रहे तमाशा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जहां लोग एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं तो वहीं कोविड-19 (COVID-19)संक्रमण के डर से लोग मदद का हाथ आगे बढ़ाने से भी डर रहे हैं. कोरोना वायरस के डर के कारण समय पर मदद न मिलने से शख्स की मौत की एक दुखद घटना राजधानी दिल्ली (Delhi) से सामने आई है. हिंदुस्तान टाइम्स (Hindustan Times) की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण दिल्ली के यूसुफ सराय बाजार (Yusuf Sarai market) में बेहोश होकर गिरने से 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि शख्स करीब 3 घंटे तक मार्केट में बेहोश पड़ा रहा, लेकिन कोविड-19 के डर से किसी ने उसकी मदद नहीं की और तमाशा देखते रहे. काफी देर बाद जब एक पुलिस अधिकारी को इसके बारे में पता चला तो उसने मदद के लिए कदम आगे बढ़ाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, क्योंकि अस्पताल पहुंचाने के बाद इलाज के दौरान शख्स ने दम तोड़ दिया.

बताया जाता है कि वह शख्स पिछले साल तक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एक अटेंडेंट के रूप में काम करता था. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह कोविड-19 से पीड़ित था या नहीं. दरअसल, जब शख्स मार्केट में बेहोश हुआ तो लोगों ने कोरोना के डर से उसकी मदद नहीं की और न ही उसके करीब गए. लोगों की भीड़ में शामिल एक शख्स ने पुलिस को फोन करके इस घटना की सूचना दी. यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: देश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,58,333 हुई, अब तक 4531 लोगों की हो चुकी है मौत

सूचना मिलते ही बीट पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और तीन एंबुलेंस बुलाई गई. पीपीई किट को जल्दबाजी में व्यवस्थित किया गया और उस शख्स को उठाकर अस्पताल ले जाया गया. हालांकि शख्स को अस्पताल पहुंचाने में काफी देरी हो गई और डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा पाए. गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या तेज रफ्तार से बढ़ रही है और अब तक 1 लाख 58 हजार 333 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4 हजार 531 हो गया है.