दिल्ली: 24 घंटों में कोरोना वायरस के 591 नए केस आए सामने, राजधानी में 13 हजार के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 591 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान किसी की मौत सामने नहीं आई है. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या 12,910 हो गई, जिसमें 6412 सक्रिय मामले शामिल हैं.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़कर सवा लाख के पार पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,25,101 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक 3720 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) ने शनिवार को बताया, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 591 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान किसी की मौत सामने नहीं आई है. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या 12,910 हो गई, जिसमें 6412 सक्रिय मामले शामिल हैं.
देश में कोरोना के 69,597 एक्टिव केस हैं, वहीं 51,784 लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. ICMR के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 28,34,798 सैंपल की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में देश में परीक्षण किए गए नमूनों की संख्या 1,15,364 है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक 44 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 1517 लोगों की मौत हो चुकी है. यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का ऐलान- सितंबर से होगा 'हुनर हाट' का आयोजन, 'लोकल से ग्लोबल' होगी थीम.
कोरोना वायरस के 591 नए केस आए सामने-
इस बीच दिल्ली सरकार (Delhi Govt) के आबकारी विभाग द्वारा शराब की 500 निजी दुकानों में से 66 दुकानों को खोलने की अनुमति मिलने के बाद शनिवार 9 बजे के बाद से दुकानें खुलीं और इनका समय शाम साढ़े छह बजे तक रहेगा. ऑड- ईवन के आधार पर सुबह 9 से शाम 6.30 बजे तक ये प्राइवेट शराब दुकानें खुलेंगी.
आदेश के मुताबिक, अगर आने वाले दिनों में इनमें से कोई भी दुकान कंटेनमेंट जोन में आती है, तो उसे तुरंत बंद कर दिया जाएगा. दिल्ली में शराब की 389 प्राइवेट दुकानें हैं, जिनमें से करीब 150 दुकानें मॉल्स में हैं. आबकारी विभाग ने प्राइवेट दुकानों के नाम जारी किए गए आदेश में कहा है कि हर दुकान के बाहर गार्ड्स तैनात होंगे, जो सुनिश्चित करेंगे कि लाइन बनी रहे.