Oxygen Shortage: दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत, 200 की जान पर अभी भी खतरा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (COVID-19) का कहर जारी है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों में ऑक्सीजन संकट गहरा गया है. राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Shortage) की खबर आ रही है. राजधानी दिल्ली में गंभीर रूप से पीड़ित कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन की कमी के अस्पतालों में जगह नहीं मिल पा रही है. इस बीच दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल (Jaipur Golden Hospital) में शुक्रवार रात 20 मरीजों की मौत हो गई. अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी अब भी बरकरार है और 200 से अधिक मरीजों की सांसों पर संकट बना हुआ है. COVID-19: भारत में एक और नया रिकॉर्ड, भारत में 3.46 लाख नये कोविड मामले, 2,624 मौतें. 

अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ डेप बलूजा ने कहा, हमने लगभग 20 मरीजों को खो दिया जिनमें से सभी क्रिटिकल केयर यूनिट में थे. उन्होंने कहा हमारा ऑक्सीजन स्टॉक लगभग 10 बजे तक खत्म हो गया था फिर हमने ऑक्सीजन सिलेंडर पर स्विच किया. उन्होंने कहा, मरने वाले सभी 20 मरीज ऑक्सीजन पर थे, ऑक्सीजन न होने से हमें फ्लों कम करना पड़ा था.

ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत

चिकित्सा निदेशक ने कहा, हम फिर से संकट की स्थिति में हैं, 200 मरीजों के जीवन पर खतरा बना हुआ है. कल रात हम कम से कम अधिकांश रोगियों को बचाने में सक्षम थे. हम आज ऐसा नहीं कर पाएंगे. हमने अपना बैकअप समाप्त कर दिया है. उन्होंने कहा, यहां कल शाम 5 बजे ऑक्सीजन सप्लाई आनी थी, लेकिन रात 12 बजे ऑक्सीजन मिली और वो भी आधी.

इस बीच, दिल्ली के सरोज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण नए मरीजों की भर्ती को बंद कर दिया है. अस्पताल के कोविड इंचार्ज ने शनिवार को बताया कि हम ऑक्सीजन की कमी के कारण नए मरीजों को भर्ती करना बंद कर रहे हैं. हम अपने अस्पताल से भी मरीजों को छुट्टी दे रहे हैं.