Delhi: दिल्ली में आईआईसी के पास नाले में 2 शव मिले, पुलिस को हत्या का अंदेशा

बिहार के दो लोगों के शव मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के पास एक नाले में मिले. पुलिस ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

नई दिल्ली, 23 मार्च : बिहार के दो लोगों के शव मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के पास एक नाले में मिले. पुलिस ने यह जानकारी दी. मृतकों की पहचान 31 वर्षीय खुर्शीद और 34 वर्षीय सज्जाद के रूप में हुई है, दोनों बिहार के अररिया जिले के निवासी थे.

डीसीपी (नई दिल्ली) अमृता गुगुलोथ ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. उन्होंने कहा, "हमने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और आगे की जांच प्रक्रिया में है." यह भी पढ़ें : ओवन में मृत मिली नवजात: दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी किया

दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें शाम 6.24 बजे एक फोन आया. इंडिया इंटरनेशनल सेंटर लोधी एस्टेट में दो लोग नाले में गिर गए हैं. उन्होंने कहा, "तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारियों ने सीवेज के पानी पर तैरते हुए अत्यधिक फूले हुए शव पाए."

Share Now

\