Delhi: दिल्ली में 17 साल की लड़की को अमेरिकन बुल डॉग ने काटा, केस दर्ज

दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक अमेरिकी बुली डॉग ने 17 वर्षीय एक लड़की पर हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक, घटना पिछले हफ्ते की है. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि 29 मार्च को नेब सराय थाने में पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी को कुत्ते ने काट लिया है.

Bully dog

नई दिल्ली, 4 अप्रैल : दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक अमेरिकी बुली डॉग ने 17 वर्षीय एक लड़की पर हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक, घटना पिछले हफ्ते की है. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि 29 मार्च को नेब सराय थाने में पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी को कुत्ते ने काट लिया है.

डीसीपी ने कहा, "17 साल की एक लड़की घायल हो गई. उसकी मेडिको लीगल रिपोर्ट अस्पताल से ली गई." पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 29 मार्च को वह अपनी बिल्डिंग की छत पर गई थी, जहां उसके ऊपर की मंजिल पर रहने वाले 60 वर्षीय मान सिंह भी अपने पालतू अमेरिकन बुली के साथ मौजूद थे. बुली ने उस पर हमला कर दिया. यह भी पढ़ें : Delhi Metro Girl Photos Viral: दिल्ली मेट्रो में ’छोटे कपड़ों’ में सफर कर रही एक महिला का वीडियो वायरल, डीएमआरसी ने जारी किया बयान

अधिकारी ने कहा, "भारतीय दंड संहिता की धारा 289 (पशु के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच जारी है."

Share Now

\